रावण का वध करने रथ पर सवार होकर निकले श्रीराम

रामलीला समितियों की अगुवाई में निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत, झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र रावण का वध करने रथ पर सवार होकर निकले श्रीराम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजयादशमी पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल समारोह निकाले गए। रामलीला समितियों की अगुवाई में निकले चल समारोहों में प्रभु श्रीराम रथ पर सवार होकर रावण का वध करने निकले। पंडालों में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं के साथ विविध झाँकियाँ भी समारोह में शामिल हुईं। इसके बाद रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। चल समारोह के समापन के बाद प्रतिमाएँ विसर्जन के लिए निकलीं। गुरुवार को भी दिनभर प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम चलता रहा एवं कई स्थानों पर चल समारोह निकाले गए। इसके साथ जवारे जुलूस भी निकाले गए।
गोविंदगंज रामलीला समिति के नेतृत्व में मुख्य दशहरा चल समारोह तीन पत्ती चौराहे से निकाला गया। समारोह का शुभारंभ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूजन-अर्चन के साथ किया। महापौर शास्त्री नगर, सदर और रांझी दशहरा चल समारोह में भी शामिल हुए। इस मौके पर विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, प्रभात साहू, जीएस ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, सीए अखिलेश जैन, राहुल जैन, मदन लारिया आदि उपस्थित रहे। मालवीय चौक मित्र मंडल ने संदीप जैन के नेतृत्व में मुख्य दशहरा चल समारोह में चल रहीं प्रतिमाओं का पूजन कर स्वागत किया। इसी तरह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा भी प्रमोद पटेल, रविकरण साहू के नेतृत्व में स्वागत िकया गया।
21 से ज्यादा प्रतिमाएँ हुईं शामिल
शास्त्री नगर, मेडिकल, पुरवा, धनवंतरी नगर का चल समारोह भव्यता के साथ निकला। बारिश की फुहारों के बीच निकले चल समारोह में 21 से ज्यादा प्रतिमाएँ शामिल हुईं। बाजनामठ शास्त्री नगर चौराहे पर लगाए गए मंच पर विधायक तरुण भनोत, राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, समारोह संयोजक पं. प्रमोद तिवारी, पंकज तिवारी, रविशंकर यादव व अशोक गोंटिया ने भगवान श्रीराम एवं माँ जगत जननी का पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया। धनवंतरी नगर चौराहे पर रावण दहन के साथ समारोह संपन्न हुआ। चल समारोह में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, संजय यादव, गौरव भनोत, रजनीत जैन, अभिलाष पांडे, प्रभात साहू, अनुपम जैन, नीरज शुक्ला, जीतू कटारे आदि शामिल हुए।
रांझी चल समारोह में शामिल हुईं झाँकियाँ
नव युवा सनातन धर्मसभा के नेतृत्व में बड़ा पत्थर से चल समारोह निकाला गया। सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, दामोदर सोनी, शीलू नारंग, दशरथ पटेल, कैलाश रजक सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर चल समारोह की शुरुआत की। समारोह में 18 प्रतिमाओं के साथ विविध झाँकियाँ शामिल हुईं। चल समारोह अंत में रावण मैदान पहुँचा। जहाँ रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर गोविंद यादव, सुधीर बेन, चेतन लहोरिया, हैप्पी सिंह, बबलू शर्मा, सुमन बर्मन आदि मौजूद रहे।
विजय नगर चल समारोह आज
विजय नगर चल समारोह आज एकता चौक से शाम 6 बजे प्रारंभ होगा, जो दीनदयाल से दमोहनाका होते हुए हनुमानताल में समाप्त होगा। चल समारोह में 12 प्रतिमाएँ सम्मिलित होंगी।

Created On :   6 Oct 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story