श्रीनाथ की तलैया - दलदल में तब्दील हुई पार्किंग, सड़क पर जाम

Shrinaths Talaiya - Parking turned into a swamp, jam on the road
श्रीनाथ की तलैया - दलदल में तब्दील हुई पार्किंग, सड़क पर जाम
श्रीनाथ की तलैया - दलदल में तब्दील हुई पार्किंग, सड़क पर जाम

सड़कों पर भी बेतरतीब खड़े किए जा रहे चारपहिया वाहन, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल, लोगों ने कहा - नगर निगम भूला जिम्मेदारी तो बन गया अवैध स्टैंड
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
गंजीपुरा और आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में त्योहारी खरीददारी करने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इनके वाहन बाजार क्षेत्र में न जा पाएँ इसके लिए 5 साल पहले योजना बनी थी कि श्रीनाथ की तलैया के खाली पड़े मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और बचे हुए हिस्से पर गार्डन बनेगा। निगम ने इस योजना पर तो अमल नहीं किया लेकिन अवैध वसूली वालों ने यहाँ कब्जा जरूर कर लिया और वाहन स्टैण्ड भी चलाने लगे। हैरानी की बात यह है कि न तो नगर निगम को इसकी जानकारी है और न ही स्मार्ट सिटी को। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दलदल में वाहन खड़े करवाकर ही लोगों से राशि वसूली जा रही है। वहीं तलैया के सर्किल में चारों तरफ भी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा गंजीपुरा महिला मार्केट, लार्डगंज, फुहारा और अन्य क्षेत्रों में वाहनों की धमाचौकड़ी न हो इसके लिए ही श्रीनाथ की तलैया को पार्किंग प्लेस के लिए चिन्हित किया गया था और यहाँ व्यवस्थित पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई थी। स्मार्ट सिटी ने तो यहाँ मल्टीलेवल पार्किंग और गार्डन का प्रस्ताव भी सामने रखा था। समय बीता और सब कुछ भुला दिया गया। 
निगम की अनदेखी का उठा रहे फायदा
लोगों का कहना है कि निगम की अनदेखी का फायदा उठाकर अवैध वसूली करने वालों ने तलैया के मैदान को खुद ही वाहन स्टैण्ड बना लिया और रोजाना सैकड़ों वाहनों की पार्किंग कराई जाने लगी। दोपहिया से 10 रुपए और चारपहिया से 20 रुपए वसूले जा रहे हैं। यह रकम सीधे दबंगों के खातों में जाती है और उन कुछ नेताओं को भी इसमें से हिस्सा मिलता है, जिनके दम पर अवैध वाहन स्टैण्ड चल रहा है। हैरानी की बात यह है निगम मुख्यालय से चंद कदम दूरी की यह अनियमितता जिम्मेदार अफसरों को दिखाई नहीं दे रही है। यहाँ वाहन खड़े करने वालों का कहना है कि जिस मैदान में वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं वहाँ इतना दलदल है कि चलना मुश्किल हो जाता है। जब वाहन खड़े करने के रुपए लिए जा रहे हैं तो फिर यहाँ सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है। वाहन अंदर खड़े न करो तो स्टैण्ड संचालक के गुर्गे बदतमीजी करते हैं। 
इनका कहना है
नगर निगम ने श्रीनाथ की तलैया में वाहन स्टैण्ड चलाने के लिए किसी को भी ठेका नहीं िदया है। कोई यदि निगम के नाम पर ठेका चला रहा है तो वह पूरी तरह से अवैध है और इसके लिए जाँच कराई जाएगी। यह जरूर है कि मार्केट क्षेत्र के लिए वहाँ पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। 
-दिनेश प्रताप सिंह, बाजार अधीक्षक ननि
* श्रीनाथ की तलैया में पार्किंग और गार्डन के लिए स्मार्ट सिटी योजना से प्रस्ताव तैयार हुआ था। आधे हिस्से में पेवर ब्लॉक लगाकर और आधे हिस्से में गार्डन बनाने का निर्णय लिया गया था, तब स्थानीय लोग विरोध में खड़े हो गए थे कि वहाँ विवाह समारोह आदि होते हैं। नए सिरे से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यहाँ के लिए विशेष योजना तैयार कराई जा सकती है। 
-सचिन विश्वकर्मा, सीईओ जेसीटीएल

Created On :   28 July 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story