- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- श्वेता खेडेकर नागपुर की डीसीपीबनी,...
श्वेता खेडेकर नागपुर की डीसीपीबनी, आईपीएस तबादलों में जारी है फेरबदल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तबादले के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जिन नौ आईपीएस अधिकारियों को पद ग्रहण करने से रोका गया था राज्य सरकार ने उनमें से कुछ के तबादले रद्द कर दिए हैं जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गईं हैं। मंगलवार देर रात जारी आदेश में अबतक प्रतीक्षारत श्वेता खेडकर को नागपुर में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले सुनील लोखंडे को नागपुर में बतौर डीसीपी भेजा गया था लेकिन अब उन्हें अपने पुराने ठाणे आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी पद पर ही तैनात रहने को कहा गया है। इसके अलावा प्रकाश गायकवाड मीरा भायंदर वसई विरार में बतौर डीसीपी नियुक्त किया गया है। वे अब तक इसी पद पर सोलापुर में थे। तिरुपति काकडे को नई मुंबई में डीसीपी बनाया गया है अब तक वे मुंबई में फोर्स वन से एसपी थे। दीपक देवराज को मुंबई आर्थिक अपराध शाखा में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे अब तक पुणे में एसआरपीएफ के समादेशक के पद पर तैनात थे। नम्रता पाटील (चव्हाण) को अब देवराज की जगह भेजा गया है। जबकि उनकी ईओडब्ल्यू के एसपी की कुर्सी अब देवराज को सौंप दी गई है। इसके अलावा फोर्स वन के एसपी संदीप डोईफोडे और मुंबई के जोन 8 के डीसीपी घोंडोपंत स्वामी के तबादले रद्द कर दिए गए हैं। धुले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य किशोर काले को अब धुले में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है जबकि प्रशांत मोहिते और योगेश चव्हाण नाम के अधिकारियों के भी तबादले किए हैं लेकिन उन्हें क्या नई जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए बाद में स्वतंत्र आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 109 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे जिसके एक दिन बाद 9 अधिकारियों को अपनी पुरानी कुर्सी पर बने रहने को कहा गया था।
Created On :   9 Nov 2022 9:34 PM IST