श्याम वाकदकर की पूर्व विधायक बोंद्रे और समर्थकों ने की पिटाई, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच मचा घमासान

Shyam Wakdkars former MLA Bondre and supporters thrashed, Congress-BJP supporters tussle
श्याम वाकदकर की पूर्व विधायक बोंद्रे और समर्थकों ने की पिटाई, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच मचा घमासान
चिखली श्याम वाकदकर की पूर्व विधायक बोंद्रे और समर्थकों ने की पिटाई, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच मचा घमासान

डिजिटल डेस्क, चिखली. कांग्रेस के पूर्व विधायक तथा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल बोंद्रे के पिता तात्यासाहेब बोंद्रे के निधन पश्चात भाजपा के श्याम वाकदकर ने फेसबुक पर उनके बारे में एक विवादित पोस्ट वाइरल की थी। इसी पोस्ट को लेकर 17 मार्च  की सुबह चिखली में हडकम्प मच गया। स्थानीय श्री शिवाजी विद्यालय के सामने भाजपा के श्याम वाकदकर को पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे व उनके कुछ समर्थकों ने बेरहमी से पीटा। बता दें कि, स्वयं राहुल बोंद्रे ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक पिता के बारे में कोई आपत्तिजनक विधान करेगा, तो वह सहन नहीं किया जाएगा, इस के आगे इस से भी अधिक गंभीर परिणाम भुगतने होंगे एेसी चेतावनी भी उन्होंने मीड़िया से संवाद करते हुए दी। उक्त घटना के बाद दोनों गुट आमने-सामने आने की संभावना को देखते हुए पुलिस विभाग व्दारा शहर में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। पिटाई में घायल भाजपा के वाकदकर को पहले चिखली स्थित उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात बुलढाणा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों गुटों की ओर से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने की संभावना है। पिटाई में भाजपा के वाकदकर के कान का परदा फटने की जानकारी सूत्रों ने दी है। चिखली भाजपा विधायक श्वेता महाले अधिवेशन में होने से घटना के संदर्भ में उनकी प्रतिक्रिया अभी प्राप्त नहीं हुई। किंतु, इस घटना से चिखली की राजनीति गरमा गई है । घटना के पश्चात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे ने  "श्याम वाकदकर एक विकृती है, इस विकृती को प्रोत्साहित करनेवालों की प्रवृत्ति जिम्मेदार " ऐसी फेसबुक पोस्ट की है। इस माध्यम से राहुल बोंद्रे ने वाकदकर के समर्थन में आनेवालों पर निशाना साधा है, भाजपा कार्यकर्ता श्याम वाकदकर उनके बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने  शिवाजी महाविद्यालय आए थे। उसी दौरान वहां से जा रहे राहुल बोंद्रे व उनके कार्यकर्ताओं ने वाकदकर को पीटा, बोंद्रे ने ही इस घटना की पुष्टि की।
 

Created On :   18 March 2023 1:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story