- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन...
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन व भांजी की मौत, भांजा गंभीर
जबलपुर में बरेला के पहाड़ी खेड़ा रोड पर हुआ हादसा, महिला के बेटे की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने दोपहर ढाई बजे के करीब बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने बाइक पर बैठकर भाई के साथ जा रही महिला और उसके दो बच्चों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक उछली और उसमें सवार चारों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में महिला और उसकी दस वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं भाई व बेटे को गंभीर चोटें आईं जिन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार पहाड़ीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर हुए हादसे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि धनपुरी निवासी सुरेंद्र यादव उम्र 28 वर्ष अपनी बड़ी बहन श्रीमती सुशीला यादव उम्र 30 व भांजी अंजली यादव उम्र 10 व भांजा अंशु यादव उम्र 8 वर्ष को बाइक क्रमांक एमपी 20 एनटी 1190 पर बैठाकर पौड़ी निवास जा रहा था। दोपहर ढाई बजे के करीब जब वह बाइक से पहाड़ीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास पहुँचा तभी बरेला से मनेरी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीआईजे 9197 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला श्रीमती सुशीला यादव व उसकी बेटी अंजली की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल भाई सुरेंद्र यादव व भांजे को मेडिकल भेेजा गया था जहाँ भाई सुरेंद्र यादव की इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद मौत हो गयी। उधर पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर आरोपी चालक गनपत सिंह मार्को निवासी शहपुरा को गिरफ्तार कर मामले को जाँच में लिया है।
ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम
बरेला बायपास पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी। घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए जबलपुर मंडला मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना इन हादसों की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के दौरान इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
ससुराल जा रही थी बहन
हादसे की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे गये और वहां पूरा माहौल गमगीन हो गया। इस बीच परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी सुशीला 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर बच्चों को लेकर मायके आई थी। मंगलवार दोपहर उसे विदा करने के लिए भाई बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था जो कि हादसे का शिकार हो गये।
Created On :   20 Jan 2021 1:49 PM IST