- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आने से...
हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। जैतवारा रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आने से सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी गोविंद त्रिपाठी ने बताया कि कोटर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहुती निवासी रामशिरोमणि पांडेय की बेटी रति पांडेय (20) अपने छोटे भाई दीपक पांडेय (12) समेत परिजनों के साथ बुधवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे मेमू ट्रेन से जैतवारा पहुंची, जहां प्लेटफार्म-2 पर उतरने के बाद सभी लोग फुट ओवर ब्रिज के बजाय पटरी पार कर प्लेटफार्म-1 पर जाने लगे। इस दौरान दीपक आगे निकल गया, मगर तभी रति की नजर अप ट्रैक पर आ रही मेल सुपर फास्ट की तरफ गई तो खतरे को भांपते हुए भाई को पीछे खींचने के लिए दौड़ी, मगर पलक झपकते ही ट्रेन ने दोनों को चपेट में ले लिया और दूर तक घसीट ले गई। इस हादसे में भाई-बहन के शरीर क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह देखकर साथ में आए अन्य परिजन और रेल यात्रियों के रोंगटे खड़े हो गए।
शोक में डूबे परिजन,गांव में मातम -
स्टेशन मास्टर ने फौरन जीआरपी को सूचित किया, तो सतना से पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोठी भेज दिया गया। बताया गया है कि दीपक चार बहनों का इकलौता भाई था। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची तो घर-परिवार में चीख-पुकार मच गई और बस्ती में मातम पसर गया। गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले ही मेहुती निवासी सेना के जवान सुखराम सिंह की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, जिससे ग्रामीणजन पहले ही शोकाकुल थे।
Created On :   13 April 2022 10:46 PM IST