- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेल से अस्पताल पहुँचे बीमार बंदी की...
जेल से अस्पताल पहुँचे बीमार बंदी की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जेल में बंद एक 32 वर्षीय बंदी को बीमारी की हालत में मेडिलक में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच के दौरान मृतक की बहन अनीता बर्मन निवासी चुंगी नाका राजीव नगर माढ़ोताल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई गोलू चौहान निवासी मदर टेरेसा नगर माढ़ोताल का वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से 11 मार्च को उसे बीमारी की हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इस बीच गोलू की जमानत हो गयी थी। वहीं इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण जाँच में लिया है।
बीमारी से तंग आकर फाँसी लगाई -
गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक 36 वर्षीय युवक ने बीमारी से तंग आकर फाँसी लगा ली। सूत्रों के अनुसार गुप्तेश्वर कृपाल चौक निवासी सुग्रीव दास ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह मूलत: रीवा हनुमना का रहने वाला है, यहाँ उसका भाई लखन लाल गुप्ता उम्र 36 वर्ष हाथ ठेला में फेरी लगाकर फल का धंधा करता था। पिछले डेढ़ वर्ष से वह सीने में दर्द की बीमारी से पीडि़त था। बीती रात 11 बजे के करीब उसके भाई ने मकान की छत पर पानी के पाइप से नायलोन की रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
तीन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित-
विभिन्न मामलों में फरार तीन आरोपियों पर इनाम घोषित किये गये हैं। अधारताल क्षेत्र के रामगोपाल चढ़ार पर 5 हजार रुपये तथा रहमान उर्फ सलमान पर ढाई हजार और गढ़ा क्षेत्र के अजय उर्फ अज्जू चक्रवर्ती पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उक्त तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं।
Created On :   15 March 2020 9:42 PM IST