- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे गणेश...
घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे गणेश दर्शन, सिद्धिविनायक मंदिर ने लांच किया app, सीएम के हाथों हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करोना संकट के कारण गणेशोत्सव में भी महानगर का सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भक्तों के लिए बंद हैं। इसलिए लोगों को घर बैठे दर्शन के लिए श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने एक मोबाईल एप तैयार किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को इस एप को लांच किया। सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद राव ने बताया कि गूगल प्ले से ‘सिद्धीविनायक टेंपल’ एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इससे घर बैठ ऑनलाईन पूजा कराई जा सकती है। यह एप मराठी, हिंदी व अंग्रेजी में तैयार किया गया है। पूजा की बुकिंग कराए जाने के बाद मंदिर से एक पासवर्ड और पूजा का निश्चित समय बताया जाता है। तय समय पर श्रद्धालु के नाम से पूजा कराई जाती है। जिसमें पूजा बुकिंग कराने वाला श्रद्धालु घर बैठे अपने परिवार सहित इसमें हिस्सा ले सकता है।
राव ने बताया कि पहले दिन कई श्रद्धालुओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि एप इस तरह तैयार किया गया है कि मंदिर में खड़े होकर पूजा करने का अहसास होता है। इस मौके पर सिद्धीविनायक गणपती ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर, कोषाध्यक्ष सुमंत घैसास, ट्रस्टी भरत पारीख, महेश मुदलीयार, आनंद राव, गोपाल दळवी, संजय सावंत, विशाखा राऊत, पंकज गोरे, सुबोध आचार्य, वैभवी चव्हाण व ट्रस्ट की कार्यकारी अधिकारी प्रियंका छापवाल आदि मौजूद थे।
Created On :   28 Aug 2020 8:59 PM IST