- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्लूम चौक का सिग्नल खराब मैन्युअली...
ब्लूम चौक का सिग्नल खराब मैन्युअली किया ट्रैफिक कंट्रोल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही है। शुक्रवार के दिन ब्लूम चौक का ट्रैफिक सिग्नल ठप पड़ गया। सिग्नलों का मेंटेनेंस देखने वालों ने सिग्नल सुधारने से इनकार कर दिया। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मचारी मैन्युअली चौराहे पर यातायात कंट्रोल करते नजर आया। बंदरिया तिराहा, दमोहनाका चौक के बाद अब ब्लूम चौक जैसे मुख्य चौराहे का सिग्नल खराब होना, शहर का दुर्भाग्य है। सिग्नलों का रखरखाव देखने वाले विनय श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी लाखों की पेमेंट स्मार्ट सिटी कार्यालय में अटकी पड़ी है। इससे वे कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। महीनो से वे स्मार्ट िसटी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके, लेकिन राशि न मिलने से कर्मचारी काम छोड़कर जा चुके हैं, जिससे ट्रैफिक सिग्नलों का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है।
Created On :   26 Dec 2020 2:39 PM IST