सिहोरा-डुंडी रेल गेट आज से 6 दिन के लिए रहेगा बंद

Sihora-Dundi rail gate will remain closed for 6 days from today
सिहोरा-डुंडी रेल गेट आज से 6 दिन के लिए रहेगा बंद
सिहोरा-डुंडी रेल गेट आज से 6 दिन के लिए रहेगा बंद


 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत उपमंडल सिहोरा तथा डुंडी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे गेट क्रमांक 336 पर रेल पथ अनुरक्षण एवं सड़क मरम्मत का कार्य 12 जुलाई से 17 जुलाई तक किया जाएगा। इस निर्माण के चलते सोमवार 12 जुलाई से आगामी 17 जुलाई की शाम 5 बजे तक यह गेट सड़क यातायात हेतु वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। सहायक मंडल अभियंता राजेश तिवारी ने बताया कि उक्त गेट बंद करके रेल कार्य के कारण रेल प्रशासन ने नजदीक ही छोटे वाहनों के निकलने के लिए कुर्रे की पुलिया अंडर ब्रिज क्रमांक 337 तथा बड़े वाहनों के आवागमन के लिए छपरा गेट क्रमांक 339 को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चालू किया है। वाहन चालक उक्त अवधि में इन वैकल्पिक गेटों से आवागमन कर सकते हैं

Created On :   11 July 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story