सिहोरा गोलीकांड - वकीलों ने दिया अल्टीमेटम - 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन 

Sihora firing - Lawyers gave ultimatum - Statewide agitation if not arrested in 24 hours
सिहोरा गोलीकांड - वकीलों ने दिया अल्टीमेटम - 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन 
सिहोरा गोलीकांड - वकीलों ने दिया अल्टीमेटम - 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन 

अधिवक्ता की हालत खतरे से बाहर, एक आरोपी गिरफ्तार, जिला अदालत में दिन भर और हाईकोर्ट में लंच के बाद वकीलों ने नहीं की पैरवी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सिहोरा कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड में घायल अधिवक्ता सूर्यभान सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कोर्ट के बाहर हुई घटना से आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार को जिला अदालत जबलपुर और सिहोरा कोर्ट में काम का बहिष्कार किया, लंच के बाद हाईकोर्ट में भी वकीलों ने पैरवी नहीं की। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने एसपी ऑफिस में घेराव व प्रदर्शन किया। चेतावनी भी दी कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए जबलपुर और सिहोरा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 5 बजे सिहोरा कोर्ट के बाहर अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को एक्सिस सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी थी। घायल अधिवक्ता को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य दोपहर 2 बजे पैदल मार्च करते हुए एसपी ऑफिस पहुँचे और घेराव प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष एचआर नायडू, मंजू सिंह, गोपाल पटेल, अमित कुमार साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे, ऋषि कुमार सिंघाला, उमेश पांडेय, संपूर्ण तिवारी, मनीष मिश्रा और प्रमोद चौबे मौजूद थे।
समर्थन में आए हाईकोर्ट के अधिवक्ता 
 जिला अधिवक्ता संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में लंच के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी आ गए। यह निर्णय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में लिया गया। इसी के तहत अधिवक्ताओं ने लंच के बाद हाईकोर्ट में पैरवी नहीं की। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, हरप्रीत रूपराह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है। 
24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन 
 स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा है कि अधिवक्ताओं पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। श्री सैनी ने प्रदेश में जल्द एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग की है। स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अहादुल्ला उस्मानी ने कहा है कि पुलिस अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों को रोकने में पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है।  
जल्द लागू हो एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट 
 भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जगदीप प्रकाश टीटू ने प्रदेश में जल्द एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की माँग की है। इस मौके पर  एलबीएस बघेल, आदित्य सिंह, संतोष जोशी एवं  सर्वेश त्रिपाठी उपस्थित थे। 
अलग-अलग वाहनों से पहुँचे थे आरोपी
 सिहोरा कोर्ट के बाहर अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को गोली मारने वाले एक आरोपी सुशील सिंह के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि उसके साथ दो अन्य आरोपी राजकिशोर व राहुल सिंह अलग-अलग वाहन से पहुँचे थे। एसडीओपी सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि वारदात के बाद एक आरोपी सुशील को पकड़कर पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह कार से सिहोरा पहुँचा था वहीं राहुल और राजकिशोर एक्सिस से पहुँचे थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी कहाँ गये हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। 
फरार आरोपियों पर दस हजार का इनाम 
 उधर गोलीकांड की घटना को लेकर विधि क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा फरार आरोपी राजकिशोर व राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया गया है।
 

Created On :   24 March 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story