- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिहोरा पुलिस ने पकड़ा 80 हजार...
सिहोरा पुलिस ने पकड़ा 80 हजार रूपये का 5 किलो गांजा 2 आरोपी गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |13 Aug 2020 7:42 PM IST
सिहोरा पुलिस ने पकड़ा 80 हजार रूपये का 5 किलो गांजा 2 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना सिहोरा अंतर्गत आज दोपहर मे क्राइम ब्रांच को मिली विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना सिहोरा पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा एन एच पर पंचवटी ढाबा के सामने नाकाबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 हजार रूपये का 5 किलो गांजा बरामद किया है । पुलिस के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे मोटर सायकिल पर पर बैठे व्यक्तियों शंकर लाल पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तखला निवार थाना माधव नगर जिला कटनी एवं पीछे बैठे हुये व्यक्ति ने जगन्नाथ काछी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मनु खमरिया थाना सिहोरा की तलाशी लेने पर थैलेे के अंदर खाकी रंग के टेप में 5 पैकेटों में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा मिला । यह तौल करने पर कुल 5 किलो कीमती लगभग 80 हजार रूपये का होना पाया गया।
Created On :   13 Aug 2020 7:42 PM IST
Next Story