- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बदला जाएगा फिल्म ‘जीरो’ में कृपाण...
बदला जाएगा फिल्म ‘जीरो’ में कृपाण वाला विवादित सीन, सिख भावनाओं को लेकर हाईकोर्ट में प्रोड्यूसर का आश्वासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जीरो’ के निर्माता ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फिल्म के जिस दृश्य में शहरूख खान कृपाण पहने नजर आ रहें उसमें बदलाव किया जा रहा है। ताकि यह आश्वस्त किया जा सके कि फिल्म के प्रदर्शन से किसी की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस न लगे।
फिल्म के इस दृश्य को लेकर पेशे से वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान जिस तरह से कृपाण पहने नजर आते हैं, वह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। लिहाजा फिल्म से इस दृश्य को हटाने का निर्देश दिया जाए। बुधवार को यह याचिका जस्टिस बी पी धर्माधिकारी की बेंच के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान फिल्म निर्माता रेड चिली एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक हलफनामा दायर किया गया।
हलफनामे में कहा गया है कि फिल्म ‘जीरो’ के उस दृश्य में बदलाव करने की दिशा में जरूरी कदम उठाए गए हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान कृपाण पहने नजर आ रहे हैं। फिल्म निर्माता की ओर से दिए गए हलफनामे पर अधिवक्ता अमृतपाल सिंह खालसा ने संतोष व्यक्त किया। इस पर बेंच ने कहा कि फिलहाल याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है ।इसलिए याचिका पर सुनवाई स्थगित की जाती है। गौरतलब है कि जीरो फिल्म 21 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है।
Created On :   19 Dec 2018 8:43 PM IST