बीएसएनएल टीएंडडी हैडक्वार्टर छिनने के बाद सन्नाटा, स्टाफ में ट्रांसफर को लेकर घबराहट

बीएसएनएल टीएंडडी हैडक्वार्टर छिनने के बाद सन्नाटा, स्टाफ में ट्रांसफर को लेकर घबराहट
बीएसएनएल टीएंडडी हैडक्वार्टर छिनने के बाद सन्नाटा, स्टाफ में ट्रांसफर को लेकर घबराहट
बीएसएनएल टीएंडडी हैडक्वार्टर छिनने के बाद सन्नाटा, स्टाफ में ट्रांसफर को लेकर घबराहट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीएसएनएल के इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर छिनने के बाद टीएंडडी सर्किल में सन्नाटा पसर गया है। 1 दिसम्बर से जबलपुर से इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर का दर्जा छिनने के बाद हैडक्वार्टर बेंगलुरु में शुरू हो गया है, जिसके बाद अब ऑफिस जीएम लेवल का हो गया है, जो ब्रांच ऑफिस की तरह काम करने लगा है। हैडक्वार्टर का दर्जा छिनने के बाद अब टीएंडडी सर्किल के स्टाफ को ट्रांसफर की चिंता सताने लगी है। जानकारों का कहना है कि अभी तक देश भर के टेलीफोन एक्सचेंज और केबल का निरीक्षण और जाँच करने का एकल अधिकार जबलपुर स्थित इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर को था, जो जाँच के बाद टेस्टेड एंड ओके का सर्टिफिकेट प्रदान करता है और उसी काम के हिसाब से हैडक्वार्टर में स्टाफ की नियुक्ति की गई थी। अब जब ऑफिस जीएम लेवल का हो गया है, ऐसे में खर्च कम किया जाएगा और इसी कड़ी में स्टाफ को बीएसएनएल के कार्यालय में जहाँ जरूरत होगी, वहाँ पर इस स्टाफ को भेज दिया जाएगा।  आने वाले दिनों में जबलपुर की पूछ-परख भी कम हो जाएगी और आला अधिकारियों का आना-जाना भी बंद हो जाएगा। 
सांसद तन्खा ने नीति आयोग और केन्द्रीय संचार मंत्री को पत्र लिखा -  वहीं इंस्पेक्शन एंड क्वॉलिटी एश्योरेंस हैडक्वार्टर को जबलपुर से छीनकर बेंगलुरु शिफ्ट किए जाने का विरोध करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है। 
उपभोक्ता मंच ने की तत्काल स्टे आदेश जारी करने  की माँग - वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने जबलपुर से बीएसएनएल के हैडक्वार्टर को बेंगलुरु शिफ्ट किए जाने के मामले में तत्काल स्टे आदेश जारी करने की माँग की है।

Created On :   4 Dec 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story