- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सागर में डेढ़ करोड़ की चांदी...
सागर में डेढ़ करोड़ की चांदी पकड़ी - जब्त किए गए जेवरों के नहीं मिले कोई दस्तावेज
तीन गिरफ्तार - पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे -
डिजिटल डेस्क सागर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग से विदेशी सोने की तस्करी के बाद आगरा से दो नंबर में चांदी के जेवर लाकर बेचने का मामला सामने आया है। मोतीनगर पुलिस ने बुधवार को पगारा रोड पर एक कार से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के चांदी के जेवर पकड़े हैं। जब्त जेवर के कोई बिल नहीं मिले। कार की तलाशी के दौरान 215 किलो ग्राम चांदी की पायल, बिछिया व करधनी व अन्य जेवर बरामद हुए। पकड़े गए लोग शहर के सराफा कारोबार से जुड़े हैं। उनसे पूछताछ चल रही है कि जेवर लाकर वे किन सराफा व्यापारियों को बेच रहे थे। मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि सराफा कारोबार से जुड़े एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा से चांदी की तस्करी चल रही है। सूचना पर बुधवार दोपहर पगारा रोड पर चैकिंग लगाई गई। इसी दौरान कार आती दिखी। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 215 किलो ग्राम चांदी जब्त की गई है। कार सवार विमल पिता धर्मचंद जैन (45) निवासी सूबेदार वार्ड, राहुल पिता प्रदीप जैन (22) निवासी जरुवाखेड़ा तथा रिजवान पिता सुलेमान मोहम्मद (36) निवासी सूबेदार वार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी का सूबेदार वार्ड में प्रिंसी ज्वेलर्स के नाम से कारोबार है। एडिशनल एसपी सिटी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि जांच के लिए आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दी गई है। चांदी किससे खरीदकर लाते हैं और सागर में किन व्यापारियों की बेची जाती है। इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।
Created On :   17 Jun 2021 2:45 PM IST