रास्ते में मिला सिम कार्ड मोबाइल में लगा करने लगा हफ्ता वसूली, अब धराया

SIM card found on the way, He picked and calling for Money- arrested
रास्ते में मिला सिम कार्ड मोबाइल में लगा करने लगा हफ्ता वसूली, अब धराया
रास्ते में मिला सिम कार्ड मोबाइल में लगा करने लगा हफ्ता वसूली, अब धराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा इलाके के एक सराफा व्यवसायी को संदेश भेजकर दो लाख रुपए हफ्ता मांगने वाले एक आरोपी को खेरवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे एक महीने पहले रास्ते में गिरा हुआ एक सिमकार्ड मिल गया  था, जो चालू अवस्था में था। इसी दौरान उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा कि कैसे माफिया सरगना व्यापारियों को धमकाकर उनसे लाखों रुपए की वसूली करते हैं। इसके बाद उसने भी जल्द पैसे कमाने की कोशिश में खुद को छोटा शकील का आदमी बताते हुए कुछ लोगों को हफ्ते के लिए धमकी भरे संदेश भेज दिए।

गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक कुमार यादव (24) है। दीपक ने सांताक्रूज पश्चिम के एक सराफा व्यवसायी को संदेश भेजकर दो लाख रुपए हफ्ता मांगा था। व्यापारी को धमकाने के लिए यादव ने खुद को दाऊद गिरोह का आदमी बताया था। व्यवसायी ने मामले में खेरवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मूलरूप से झारखंड के रहने वाले यादव ने पुलिस को बताया कि फिलहाल वह बेरोजगार था और उस पर कर्ज हो गया था।

इसी बीच उसे रास्ते में गिरा एक मोबाईल सिमकार्ड मिला तो उसने व्यापारियों को धमकाकर वसूली का प्लान बनाया। यादव ने बताया कि वह इलाके में घूमते हुए दुकानों पर लिखे व्यापारियों के नंबर नोट कर लेता था और बाद में उन्हें धमकी भरे संदेश भेजता था। उसने तीन लोगों को धमकी देकर हफ्ता मांगने से जुड़ा संदेश भेजा था लेकिन किसी ने उसके संदेश का जवाब नहीं दिया। 

 

Created On :   31 Jan 2019 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story