गायक केके का हुआ अंतिम संस्कार, फिल्म जगत की जानीमानी हस्तियों ने की शिरकत

Singer KKs funeral took place, well-known personalities of the film world attended
गायक केके का हुआ अंतिम संस्कार, फिल्म जगत की जानीमानी हस्तियों ने की शिरकत
मुंबई गायक केके का हुआ अंतिम संस्कार, फिल्म जगत की जानीमानी हस्तियों ने की शिरकत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का गुरूवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनके परिवार वालों के साथ फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले उनके दोस्त भी शामिल थे। दोपहर को केके के पार्क प्लाजा अपार्टमेंट में स्थित घर से केके का पार्थिव शरीर वर्सोवा श्मशान भूमि ले जाया गया जहां दो बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया गया। केके को उनके बेटे नकुल ने मुखाग्नि दी। फिल्मकार विशाल भारद्वाज उनकी पत्नी रेखा, फिल्मकार अशोक पंडित, गीतकार जावेद अख्तर, गायक शंकर महादेवन, उदित नारायण, अभिजीत भट्टाचार्य केके को अंतिम विदाई देने श्मशान भूमि पहुंचे। इससे पहले संगीत की दुनिया से जुड़े सलीम मर्चेंट, श्रेया घोषाल, अल्का याग्निक, सुदेश भोसले जैसी कई हस्तियों ने केके के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों से बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि केके का जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं थी। पिछले कुछ दिनों से उन्हें बस एसिडिटी की समस्या हो रही थी। 53 वर्षीय केके का मंगलवार रात को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था। यहां वे एक कांसर्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। फिल्म माचिस के गाने छोड़ आए हम वो गलियां से अपना करियर शुरु करने वाले केके ने दर्जनों बेहद लोकप्रिय गाने गाए। 

 

Created On :   2 Jun 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story