- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिंहपुर गोलीकांड - आरोपी थानेदार और...
सिंहपुर गोलीकांड - आरोपी थानेदार और आरक्षक की गिरफ्तारी के लिए आगे आईं मृतक की पत्नी और बेटी

डिजिटल डेस्क सतना। गिरफ्तारी से बचने के लिए गैर इरादतन हत्या के आरोप में निलंबित सिंहपुर के तत्तकालीन थाना प्रभारी विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका आने के बाद इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग में अप्रत्याशित रुप से तेजी आ गई है। बुधवार को मृतक राजपति कुशवाहा की पत्नी सुशीला और उनकी बेटी ने यहां पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंप कर दोनों आरोपियों को आईपीसी की दफा-304, 348 और 34 के तहत तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
अब जितने मुंह उतनी बातें :------
आरोप हैं कि लाइन अटैच किए गए थानेदार और आरक्षक पुलिस लाइन में भी हाजिर नहीं हैं? ऐसे में विधिक मामलों के जानकार भी सवाल उठाने लग गए हैं कि अगर ऐसे में आरोपी फरार हो गए तो आखिर जवाबदेही किसकी होगी? वारदात के 25 दिन भी बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से अब जितने मुंह उतनी बातें हैं। नागौद में अपर सत्र न्यायालय में भी पुलिस द्वारा तय तारीख पर केस डायरी पेश नहीं किए जाने के कारण सुनवाई की एक डेट टल चुकी है। अब अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अक्टूबर को है।
गरीब सेना ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन :---
इसी बीच राजपति कुशवाहा की गैर इरादतन हत्या के आरोपी थानेदार और आरक्षक की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश गरीब सेना ने कलेक्टर के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन की प्रतियां पीएमओ, गृह सचिव, डीजीपी और आईजी को भी भेजी गई हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में रामनिरंजन विश्वात्मा,केपी पाल, सुदामा प्रजापति, आरबी मिश्रा, ओपी गुप्ता और महिन्द्र वर्धन सिद्धार्थ शामिल हैं।
जनाक्रोश यात्रा की चेतावनी :--------
इसी बीच आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एवं आरक्षित अधिकार मंच ने साझा तौर पर आंदोलन के प्रथम चरण में जनाक्रोश यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Created On :   22 Oct 2020 6:32 PM IST