सिरफिरे ने जबरन शादी करने के लिए किया था युवती का अपहरण

नौदराब्रिज इलाके में वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी व उसका साथी गिरफ्तार, पीडि़ता को किया परिजनों के सुपुर्द सिरफिरे ने जबरन शादी करने के लिए किया था युवती का अपहरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत नौदरा ब्रिज इलाके से दिन-दहाड़े युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने युवती से जबरन शादी करने के िलए इस वारदात को अंजाम दिया था। उसके 1 साथी को भी पकड़कर पुलिस ने पीडि़त युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया है कि आरोपी द्वारा पहले भी दो बार इस युवती को अपहृत करने का प्रयास किया जा चुका है।
गौरतलब है िक शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे नौदरा ब्रिज स्थित घर में बाइक से 3 युवक पहँुचे थे। उन्होंने मारपीट कर 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया था। युवती की माँ ने इनमें से एक युवक का नाम पिं्रस बताया था जो कि उनके बगल वाले रेस्टारेण्ट में साफ-सफाई का काम करता था और उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा भी जताता रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पन्नी मोहल्ला सुहागी निवासी मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जायसवाल की तलाश शुरू कर सिहोरा, मझौली एवं कटनी में भी दबिश दी।
भोपाल भागने से पहले दबोचा
पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह 6:30 बजे कटनी से ट्रेन में बैठकर भोपाल भाग रहे मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी शुभम रजक, लालमणि तथा सूरज पटेल के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इसके बाद सरस्वती कॉलोनी सुहागी निवासी 19 वर्षीय शुभम रजक को अभिरक्षा में लेकर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 9619 एवं एमपी 20 एनएन 5102 को जब्त कर सूरज पटेल एवं लालमणि की तलाश शुरू कर दी गई है।
मोहल्ले में आधी रात को बम भी चलाए
पुलिस की मानें तो आरोपी प्रिंस उर्फ छोटू जायसवाल ने अपने साथी आयुष बैरागी एवं विशाल के साथ शुक्रवार की रात 12:15 बजे अपने पड़ोसी अमन साहू के घर पर सुअरमार बम भी फेंके थे। तब अमन की रिपोर्ट पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला कायम कर आयुष बैरागी को घेराबंदी कर पकड़ा गया था। उसके अलावा अन्य आरोपियों की खोजबीन भी की जा रही है।

Created On :   2 April 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story