- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुलझ गयी छात्रा पर हमले की गुत्थी,...
सुलझ गयी छात्रा पर हमले की गुत्थी, एकतरफा प्रेम में जीजा ने कराया था जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बाहर 13 जून की दोपहर बॉटनी विभाग की छात्रा प्रिया गुप्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रिया पर हमले की साजिश उसके कटनी में रहने वाले जीजा वेदप्रकाश गुप्ता ने रची थी। वेदप्रकाश ने घमापुर बरऊ मोहल्ला निवासी संजय गौतेले नाम के युवक को 35 हजार रुपए देकर प्रिया पर हमला करने की सुपारी दी थी और संजय ने रोहित सिंह ठाकुर, निखिल लालवानी और विवेक कनौजिया नाम के युवकों को 15 हजार रुपए देकर प्रिया पर चाकू से हमला कराया था।
इस मामले में गर्ल्स हॉस्टल का सिक्योरिटी गार्ड मोहन चौधरी भी शामिल था, जो वेदप्रकाश को प्रिया के हॉस्टल से आने-जाने और सभी तरह की जानकारियां देता था। पिछले चार दिनों की जांच, वीडियो फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया। मुख्य आरोपी प्रिया का जीजा वेदप्रकाश फरार हो गया है, जिसकी तलाश में दो टीमें जुटी हुईं हैं।
जीजा की हरकतों से परेशान थी प्रिया
SP शशिकांत शुक्ला ने बताया कि 13 जून को घटना के बाद ASP दीपक शुक्ला और क्राइम ASP संदीप मिश्रा की टीमें सभी पहलुओं पर जांच कर रहीं थीं। इसी दौरान जानकारी लगी कि कुछ दिन पहले प्रिया के जीजा वेदप्रकाश ने बॉटनी डिपार्टमेंट पहुंचकर प्रिया के साथ विवाद करते हुए उसे धमकियां दीं थीं। इसके अलावा हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने बताया कि कई बार वेदप्रकाश मोबाइल पर प्रिया से झगड़ा करता था। इन जानकारियों के आधार पर प्रिया से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सतना नवोदय विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद सिविल लाइन कटनी में रहने वाली बड़ी बहन रोशनी और जीजा वेदप्रकाश के साथ रहकर ग्रेजुएशन करने लगी, लेकिन वेदप्रकाश प्रिया से एकतरफा प्यार करने लगा, जिसके बारे में प्रिया ने रोशनी और अपने पिता को जानकारी दी। पिता ने उसका एडमीशन रादुविवि में करा दिया और वह गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने लगी, लेकिन इसके बावजूद वेदप्रकाश उसे परेशान करता था।
सिक्योरिटी गार्ड देता था प्रिया की लोकेशन
प्रिया के जबलपुर आने के बाद वेदप्रकाश ने रादुविवि के गर्ल्स हॉस्टल में चौकीदार मोहन चौधरी से दोस्ती बनाई और उसे पैसे देकर वह प्रिया की हर लोकेशन लेता था। मोहन को विवि प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है।
ऐसे पकड़े गए सभी आरोपी
पुलिस ने प्रिया से बात करने के बाद कटनी में वेदप्रकाश के घर दबिश दी, लेकिन वो गायब मिला, इसी बीच हॉस्टल की वीडियो फुटेज देखकर एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एससी-6270 के आधार पर घमापुर थाना क्षेत्र के लालमाटी, सिद्धबाबा और गोपाल होटल निवासी रोहित ठाकुर, निखिल उर्फ कंजा और विवेक कनौजिया को हिरासत में लिया गया और फिर तीनों ने बताया कि उन्हें संजय गौतेले ने 5-5 हजार रुपए देकर प्रिया पर हमला कराया था। पुलिस ने संजय को पकड़ा और संजय ने प्रिया के जीजा वेदप्रकाश के षड्यंत्र का खुलासा कर दिया।
Created On :   18 Jun 2018 2:18 PM IST