- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्वतखोरी की पोल खुली तो नप गए...
रिश्वतखोरी की पोल खुली तो नप गए इंस्पेक्टर

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले के भीमगढ़ चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद शर्मा को एक मामले में रफादफा कर घूस मांगना महंगा पड़ गया। मामले की पोल खुली को एसपी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार एक महिला को उसके जेठ रामनाथ पगारे ने मारपीट कर दिया था। इस पर उसने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी ने पगारे को धमकाते हुए जेल जाने की धमकी दी। जेल नहीं जाने की बात कहते हुए मामला 20 हजार रुपए निपटाने का सौदा तय हुआ। जब पगारे पैसा नहीं दे पाया तो फिर चौकी प्रभारी ने धमकी दे डाली। इसी बीच लेनेदने की हुई मोबाइल कॉल रिकार्डिंग को उसने जबलपुर में लोकायुक्त को कर दी थी।
जांच करने आए तो खुली पोल
जबलपुर से लोकायुक्त के एक आरक्षक को पगारे के साथ रिश्तेदार बनाकर भेजा गया था। जब वे दोनो चौकी प्रभारी के पास गए तो फिर से रुपयों की मांग की गई। इसी बीच चौकी प्रभारी को शक हो गया कि उसकी बातों की रिकार्डिंग की जा रही है। तब उसने दोनों के मोबाइल छुड़ा लिए। बाद में जब आरक्षक ने सच बताया तो चौकी प्रभारी के होश उड़ गए। मामला एसपी के पास सबूत के तौर पर पहुंचा जहां पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।
Created On :   5 July 2017 7:38 PM IST