60 लाख का कर्ज देकर व्यापारी से खिलवाया क्रिकेट पर सट्टा, फिर वसूले ढाई करोड़

Six accused arrested in cricket betting case from jabalpur
60 लाख का कर्ज देकर व्यापारी से खिलवाया क्रिकेट पर सट्टा, फिर वसूले ढाई करोड़
60 लाख का कर्ज देकर व्यापारी से खिलवाया क्रिकेट पर सट्टा, फिर वसूले ढाई करोड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मिष्ठान्न व्यापारी को 6 सूदखोरों  ने 60 लाख रुपए का कर्ज देकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाया। व्यापारी जब रकम सट्टे में हार गया तो उससे ब्याज सहित ढाई करोड़ रुपए वसूल कर लिए। इसके बाद भी वे लोग व्यापारी की चार दुकान और मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 294, 323, 506, 448, 384, 34 एवं कर्ज एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि राइट टाउन निवासी कपिल गोकलानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तैयब अली पेट्रोल पंप ओमती के पास उसके पिता की चंद्रकला स्वीटस के नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर आकर महानद्दा निवासी दीपक भाटिया, नेपियर टाउन निवासी संजय खत्री, गोरखपुर निवासी इंद्रप्रीत सिंह कोहली, आदर्श नगर निवासी पराग ग्रोवर, महानद्दा निवासी सनी जग्गी और जेके जग्गी ने उसे धमकी देकर एक हजार और सौ रुपए के स्टाम्प पेपर और कोरे चैकों पर साइन करा लिए। उन्होंने धमकी दी कि यदि कुछ किया तो पूरी सम्पत्ति अपने नाम करा लेंगे।
रकम डबल करने सट्टे का लालच दिया - सभी लोगों ने एक राय होकर उससे क्रिकेट का सट्टा खेलने के लिए कहा। उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास पैसा नहीं है। उन्होंने उससे कहा कि पैसे डबल हो जाएंगे। इसके लिए उसे 50-60 लाख रुपए का कर्ज दिया। इसके बाद मिक्की इलेक्ट्रॉनिक नेपियर टाउन में बुलाकर क्रिकेट का सट्टा लगवाया, जिसमें वह पूरी रकम हार गया। इसके एवज में दीपक भाटिया उसकी दुकान से 40 हजार रुपए की मिठाइयां ले गया। जब उसने मुफ्त में मिठाई देना बंद किया तो उसे धमकी दी जाने लगी। वर्ष 2013 से वह अभी तक उन लोगों को लगभग ढाई करोड़ रुपए दे चुका है। इसके बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है।
चैक बाउंस कराकर लगाया केस -दीपक भाटिया ने उसके द्वारा साइन किए गए कोरे चैक बैंक से बाउंस करा लिए। उसके खिलाफ कोर्ट में चैक बाउंस का केस लगा दिया। इसके बाद उसकी तैयब अली पेट्रोल पंप के पास की दो दुकानें, रामपुर की दो दुकानें और उसके मकान पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दीपक भाटिया, संजय खत्री, इंद्रप्रीत सिंह कोहली, पराग ग्रोवर, सनी जग्गी और जेके जग्गी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खुलेआम चल रहा क्रिकेट का सट्टा - शहर में खुलेआम क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। क्रिकेट के सट्टे में शहर के कई व्यापारी और युवा बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चल रही सीरीज में करोड़ों के दांव लगाए जा रहे हैं। पुलिस अभी तक एक भी सटोरिए को नहीं पकड़ पाई है। सूत्रों का कहना है कि शहर में पुलिस के संरक्षण में क्रिकेट का सट्टा चल रहा है।

 

Created On :   9 Oct 2017 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story