साढ़े छ: लाख रू. मूल्य के 8 दो पहिया वाहन सहित 2 गिरफ्तार

Six and a half lakh rupees 2 arrested including 8 two wheelers worth Rs.
साढ़े छ: लाख रू. मूल्य के 8 दो पहिया वाहन सहित 2 गिरफ्तार
साढ़े छ: लाख रू. मूल्य के 8 दो पहिया वाहन सहित 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने वाहन चोरी की 5 वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 8 दो पहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह सस्ते दामों पर अच्छी बाइक बेचे जाने की सूचना थाना प्रभारी डीपी सिंह को मिली थी, जिस पर उन्होंने एक टीम को भेजकर संदिग्ध युवक को पकड़वा लिया, जिसकी पहचान आदर्श रजक उर्फ मंटू पुत्र धनराज रजक 18 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन के रूप में की गई। पूछताछ में आरोपी ने कपिल बाल्मीक पुत्र धर्मेन्द्र बाल्मीक 18 वर्ष निवासी पुरानी आबकारी, सिटी कोतवाली के साथ मिलकर अलग-अलग जगह से 2 स्कूटर और 6 बाइक चोरी करने का खुलासा किया। उसके बयान पर कपिल को भी पकड़ लिया गया, दोनों के कब्जे से चोरी किए गए दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिए गए, जिनकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए थी। आरोपियों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये वाहन पुलिस को मिले
आरोपियों के  कब्जे बाइक वर्ष 2019 में चोरी गई बाइक क्रमांक एमपी 19-एमएस 6660, वर्ष 2021 में चोरी गई स्कूटर क्रमांक एमपी 19एमएस- 6130 की रिपोर्ट कोलगवां में दर्ज है तो बाइक क्रमांक एमपी19 एमडी- 2348 और स्कूटर क्रमांक एमपी 19एमटी-5379 की चोरी का अपराध कोतवाली में कायम है। इसी प्रकार बाइक क्रमांक एमपी 19एमएस -5663 उचेहरा कस्बे से चोरी की गई थी। जबकि बाइक क्रमांक एमपी 19एमएम-9517, एमपी 50एमएम-4031 और एमपी 21 एमएल-3089 की रिपोर्ट जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। ऐसे में रीवा, कटनी और उमरिया पुलिस को सूचित कर जानकारी मांगी गई है।
ये रहे शामिल
वाहन चोरी का खुलासा करने में सब इंस्पेक्टर आशीष धुर्वे, एएसआई राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्यारेलाल वर्मा, बृजेश सिंह, देवेन्द्र सेन, आरक्षक राहुल सिंह, प्रवीण तिवारी, दिलीप द्विवेदी और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की
 

Created On :   12 March 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story