- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खेत में छिपे रहे जुझारी के छह...
खेत में छिपे रहे जुझारी के छह संक्रमित मरीज - प्रशासनिक टीम ने लगाई दौड़, समझाईश देते हुए सभी को किया आइसोलेट
डिजिटल डेस्क उमरियापान/बहोरीबंद । बहोरीबंद जनपद पंचायत क्षेत्र के जुझारी गांव में गायब छह संक्रमित मरीजों को प्रशासनिक टीम ने खोज निकाला। जिसके बाद समझाईश देते हुए उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। सुबह जब रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को जानकारी लगी कि बुधवार को छह संक्रमित मरीज टीम के साथ आंख-मिचौली खेल रहे हैं। जिसके बाद राजस्व अमले के कर्मचारियों को यहां भेजा गया। परिवार के लोगों से जानकारी लेने के बाद टीम के सदस्य खेतों की तरफ पहुंचे। जहां पर संक्रमित मरीज घूमते हुए पाए गए। टीम के सदस्यों ने समझाईश देते हुए कहा कि इस तरह से भागने से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ेगा। इसलिए बेहतर है कि यदि किसी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे स्वयं से ही फौरन आइसोलेट हो जाना चाहिए।
टीम ने परिजनों को समझाया
टीम में राजस्व अमले के साथ उपयंत्री आनंद उसराठे, सेक्टर सुपरवाइजर मोहन सिंह, रोजगार सहायक अजय पटेल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। टीम के सदस्यों ने परिजनों के साथ ग्रामीणों को समझाईश दी कि प्रशासनिक अफसर स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्रामीणों की बेहतर इलाज के लिए मुस्तैद हैं। यदि कोई मरीज छिपेगा तो फिर संक्रमण भी एक स्थान से दूसरे स्थान फैलेगा। टीम के समझाने के बाद संक्रमित मरीजों ने अपनी गलती स्वीकारी और कहा कि वे कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेट रहेंगे।
ढीमरखेड़ा में कहर, 21 पॉजिटिव
गुरुवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र में कोरोना ने कहर बरपाया। आठ गांव में 21 पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। अतरिया में एक साथ दस मरीज मिले। इसके साथ कटरिया में दो, दादरसिंहुड़ी में एक, पिंडरई में एक, उमरियपान में तीन, हरदुआ में दो, सिलौड़ी और परसवारा में एक-एक मरीज संक्रमित मिले। रिपोर्ट आने पर आरआरटीम ने सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया है।
Created On :   7 May 2021 7:17 PM IST