गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करने वाले छह छात्र निलंबित

Six students who abused female students after entering girls hostels suspended
गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करने वाले छह छात्र निलंबित
गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करने वाले छह छात्र निलंबित

जबलपुर मेडिकल कॉलेज की घटना, जांच के लिए समिति गठित, हो सकती है सख्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के  गल्र्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले  2819 बैच के 6 छात्रों को कालेज से निलंबित कर दिया गया है । बताया गया है कि पहले ये स्टूडेंट्स छात्राओं के नाम पर लेकर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी करते रहे फिर हॉस्टल में भी घुस गए। बेहूदा हरकत करने वाले इन छात्रों की हरकत सीसी टीवी में रिकॉर्ड हो गई। सुबह छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की थी । मामले की जांच करने के बाद छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। घटनाक्रम की जांच के लिए कमेटी भी बना दी गई है संभावना है कि रिपोर्ट आने के बाद और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
2019 बैच के हैं छात्र
प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019 बैच के छह छात्र मंगलवार की रात गल्र्स हॉस्टल क्रमांक-5 में पहुंचे थे काफी देर तक वे बाहर खड़े होकर हंगामा करते रहे। इन छात्रों की हरकतों से छात्राएं दहशत में आ गईं और अपने-अपने कमरों को बंद कर लिया। ये हुड़दंगी स्टुडेंट छात्राओं के नाम लेकर अभद्र भाषा चीखते चिल्लाते  रहे ,फिर हॉस्टल में घुसकर छाात्राओं के कमरों का दरवाजा पीटने लगे। साहस कर कुछ छात्राएं कमरे से बाहर निकलीं तो उनके साथ गालीगलौज की गई। 
इन छात्रों पर हुई कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर निलंबित किए गए छात्रों में अभिषेक पटेल, यश शालीग्राम, निखिल कुमार दायमा, शुभम केसरी, अंकित जाट, शिवांशु अग्रवाल शामिल हैं। अधिष्ठाता डॉक्टर पीके कसार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। 
 

Created On :   7 Jan 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story