- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- छठी व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया...
छठी व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया संध्या अघ्र्य
डिजिटल डेस्क सतना। छठ पूजा को लेकर संतोषी माता मंदिर तालाब के पूजा स्थल पर शाम होते ही रौनक बढऩे लगी। घर में तैयार प्रसाद ठेकुआ, चावल आटा के लड्डू, फल एवं पूजन सामग्री से भरा डाला सिर और कंधे पर गन्ने रखकर घर के लोग व्रती महिलाओं के साथ पूजा स्थल पर पहुंच गए। पूजा स्थल पर पहुंचीं व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े रहकर सूर्यास्त होने तक भगवान सूर्य को पहला अघ्र्य देकर उनका विधि विधान से पूजन किया। सोमवार यानी आज उगते सूर्य को दूसरा अघ्र्य देकर व्रत का पारण करेंगी। इस दौरान महिलाएं परंपरागत गीत गुनगुना कर सोमवार को सूर्य भगवान से जल्द उदय की कामना करती रहीं। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे।
घाट किनारे की गई पूजा-
पूजा स्थल पहुंचीं महिलाओं ने पहले से तैयार वेदी पर पूजन सामग्री रखकर गन्ने गाड़े और तालाब में दीपदान किया। इसके बाद पानी में खड़े रहकर डूबते हुए भगवान सूर्य को पहला अघ्र्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर-परिवार की सुख समृद्घि के लिए मंगलकामना की।
दीपों ने बिखेरी छटा-
व्रतधारियों ने पूजा करने और अघ्र्य देने के बाद जब जलते हुए दीपों का दीपदान कर तालाब में छोड़ा तो एक साथ सैकड़ों दीपों की रोशनी से समूचा तालाब जगमग-जगमग करने लगा, जिसे देखकर ऐसा लगता रहा मानों आसमां के सितारे जमीं पर उतर आए हों। इस दौरान लोगों ने इस अद्भुद नजारे को कैमरे में कैद भी किया। युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
आज होगी उदयीमान सूर्य की आराधना-
संध्या अघ्र्य के बाद अब उदीयमान सूर्य का इंतजार शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह छठ घाटों पर उदयीमान सूर्य की आराधना की जाएगी। सूर्योदय के समय भगवान भास्कर की एक झलक मिलते ही उन्हें अघ्र्य दिया जाएगा और चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।
न्यायिक कर्मचारियों ने भी की पूजा-
इस अवसर पर शिव कुमार चौधरी, राधेश्याम यादव और केदारनाथ झा न्यायिक कर्मचारियों ने सपरिवार छठ पूजा किया।
Created On :   30 Oct 2022 10:57 PM IST