- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- धान के खेत में मिला एक माह से लापता...
धान के खेत में मिला एक माह से लापता महिला का कंकाल

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना अंतर्गत झिन्ना गांव से एक माह पूर्व लापता हुई 83 वर्षीय महिला का कंकाल जंगल से लगे खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि जिगनी साहू पति छोटेलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह 8 अक्टूबर को घर से गायब हो गई, तब से परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। इतना ही नहीं चौकी में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी, मगर तमाम कोशिशों के बावजूद बुजुर्ग महिला का सुराग नहीं मिल रहा था। ठीक एक माह बाद जब परिवार का कोई सदस्य तालाब की तरफ गया तो धान के खेत की कंटीली बाड़ में महिला की धोती का टुकड़ा फंसा मिला, लिहाजा संदेह के आधार पर आसपास खोजबीन की गई, जिससे झाडिय़ों से कुछ हड्डियां भी मिलीं।
मेडिकल कॉलेज भेजा गया कंकाल —-
परिजनों से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पीसी कोल और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर धोती का टुकड़ा एवं हड्डियों को कब्जे में लेकर अमरपाटन भेजा, जहां से डॉक्टर ने मेडिकोलीगल संस्थान रीवा के लिए रेफर कर दिया। हालांकि घंटों चली सर्चिंग के बावजूद सिर एवं शरीर के बाकी हिस्सों की हड्डियां नहीं हाथ लगीं। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने महिला को अपना शिकार बना लिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद यह तय हो पाएगा कि कंकाल जिगनी साहू का है या नहीं।
Created On :   9 Nov 2021 5:16 PM IST