एक माह से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल

Skeleton of a young man missing for a month was found in the forest
एक माह से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल
मौके पर पहुँची पुलिस, जाँच में लिया मामला एक माह से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल


डिजिटल डेस्क सिवनी। डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में बीते एक माह से लापता युवक का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमाझिरिया गांव से लगे जंगल क्षेत्र में खाई में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल के पास पड़े कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार उक्त शव आमाझिरिया गांव निवासी राजा अहिरवार (25) का हो सकता है। जो बीते माह 26 अगस्त से लापता था।  पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। परिजन राजा की हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Created On :   26 Sept 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story