राज्य के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थापित होंगे स्किल डेवलपमेंट यूनिट – उदय सामंत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के बड़े एमआईडीसी क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट यूनिट स्थापित किया जाएगा। एमआईडीसी के उद्योगों की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम स्किल डेवलपमेंट यूनिट में पढ़ाए जाएंगे। इससे उद्योगों को कुशल मानव संसाधन मिल सकेगा। नए रोजगार पैदा करने के लिए प्रदेश सरकार का उद्योग और कौशल्य विकास विभाग एक साथ मिलकर काम करेगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सोमवार को पनवेल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विश्वविद्यालय की मुख्य इमारत का भूमिपूजन हुआ। इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के कौशल्य विकास, रोजगार स्वयंरोजगार व नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा, भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर मौजूद थे। इस दौरान सामंत ने कहा कि राज्य में जब तक उद्योग और कौशल्य विकास विभाग मिलकर काम नहीं करेगा, तब तक नए रोजगार पैदा नहीं होंगे।
Created On :   28 March 2023 5:42 PM IST