पत्नी के साथ दुधमुंही बेटी पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला -  दोनों की हालत गंभीर

Slaughtering an ax-wielding daughter with wife with ax - both in critical condition
पत्नी के साथ दुधमुंही बेटी पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला -  दोनों की हालत गंभीर
पत्नी के साथ दुधमुंही बेटी पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला -  दोनों की हालत गंभीर

 डिजिटल डेस्क सतना। जिले के रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत गौहारी में बीती रात एक पति ने गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी और दुधमुंही बेटी पर पहले खौलता हुआ पानी डाल दिया और फिर धारदार कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला कर दिया। हमले में पत्नी और बेटी के गले में घातक जख्म लगे। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पति फरार है। 
चरित्र पर है संदेह 
पुलिस ने बताया कि रामपुरबघेलान थाना अंतर्गत गौहारी निवासी 40 वर्षीय राजकुमार कोल ने बीती रात गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी सरोज (35) और 2 वर्षीया बेटी प्रिया पर पहले खौलता हुआ पानी डाल दिया और फिर मां-बेटी पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिए। हमले में मां और बेटी की गर्दन में घातक घाव लगे। चीख पुकार मचने पर पड़ोसी घर पहुंचे तो आरोपी पति रक्त रंजित कुल्हाड़ी के साथ फरार हो गया। घटना की खबर पर मनकहरी चौकी के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रुप से घायल मां -बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी के सेक्सन 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति राजकुमार कोल से उसकी पत्नी सरोज को 2 बेटे और एक बेटी है। आरोपी ने चरित्र के शक पर पत्नी और बेटी की जान लेने की कोशिश की। 

Created On :   11 Sept 2019 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story