आवले बराबर ओले गिरे, छत में लगी सीमेंट सीटें टूटी - चौरई के डेढ़ से अधिक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से हुआ जमकर नुकसान

Sleeping hail fell, cement seats in the roof were broken
 आवले बराबर ओले गिरे, छत में लगी सीमेंट सीटें टूटी - चौरई के डेढ़ से अधिक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से हुआ जमकर नुकसान
 आवले बराबर ओले गिरे, छत में लगी सीमेंट सीटें टूटी - चौरई के डेढ़ से अधिक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से हुआ जमकर नुकसान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। तहसील क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बारिश के साथ आवले के बराबर ओले गिरे। डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में गेहंू और चना की फसलें खेतों में बिछ गई, तो वहीं ओलों की मार से छतों में लगी सीमेंट सीट व कवेलू चकनाचूर हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं-कहीं ओलों का वजन 100 ग्राम से ऊपर था। एसडीएम ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
चौरई के समसवाड़ा, सिमरिया, घोड़ावाड़ी, पालादौन, पलटवाड़ा, मरकाहांडी, झिलमिली, उदादौन, लख्खा पिपरिया, सिहोरा सहित आसपास के हिस्सों में लगभग 15 मिनट तक तेज ओलावृष्टि हुई। समसवाड़ा बस्ती में कवेलू वाले घरों की छतों को नुकसान पहुंचा है। चांद क्षेत्र में भी 10 से 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। किसान राजेश वर्मा ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहंू की फसल खेतों में ही बिछ गई है। इसके अलावा चना और सब्जी की फसल को भी जमकर नुकसान हुआ है। क्षेत्र के अधिकांश खेतों में गेहंू की फसल सूखने के बाद कटाई के लिए तैयार है। ऐसे में अचानक बारिश से किसानों की फसल खराब होना तय माना जा रहा है।
 - मंडी में भीगा अनाज
नगर की कृषि उपज मंडी में बिकने आया अनाज गीला हो गया है। शुक्रवार को मंडी में 1 हजार बोरा से अधिक अनाज की आवक रही। मंडी परिसर के खुले हिस्से में व्यापारियों का लगभग 4 हजार क्विंटल से अधिक अनाज रखा है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 5 हजार क्विंटल अनाज भीगा है।
- इनका कहना है
क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने तहसीलदार और पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मेघा शर्मा, एसडीएम चौरई।
 

Created On :   14 March 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story