थोड़ी सी राहत - 301 आए पॉजिटिव ;कम हुए एक्टिव केस ; 46 हजार लोग आ चुके हैं संक्रमण की गिरफ्त में

Slight relief - 301 positives; reduced active cases; 46 thousand people have come in the grip of infection
थोड़ी सी राहत - 301 आए पॉजिटिव ;कम हुए एक्टिव केस ; 46 हजार लोग आ चुके हैं संक्रमण की गिरफ्त में
थोड़ी सी राहत - 301 आए पॉजिटिव ;कम हुए एक्टिव केस ; 46 हजार लोग आ चुके हैं संक्रमण की गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जबसे भयावह रूप लिया है, तब से अब कुछ दिनों से इसमें संक्रमण की तीव्रता कम होती दिख रही है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टे में इस वायरस की गिरफ्त में 301 नये मरीज आए, 3 पीडि़तों की मौत हुई तो 473 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब तक इस वायरस ने 46537 लोगों को बीमार बनाया है। बीते कुछ दिनों से महामारी का दौर कुछ कम होता दिख रहा है। श्मशानों में प्रोटोकॉल से जितने फ्यूनल हो रहे थे उनमें भी कमी आई है। यदि इसी तरह से कमी आए तो संभव है कि एक दो दिनों में संक्रमण की दर और होने वाली मौतों का ग्राफ और नीचे जा सकता है, यह शहरवासियों के लिए बहुत सुखद होगा। 
प्रोटोकॉल से 34 अंतिम संस्कार 
कोविड गाइडलाइन के तहत चिन्हित श्मशानों  में कुल 34 अंतिम संस्कार किए गए। राहत भरी बात यही है कि  यह और दिनों के मुकाबले कम है। नगर निगम और मोक्ष संस्था के द्वारा ये फ्यूनरल किए गए। बताया जाता है कि अभी 2 शव हॉस्पिटल में रखें हैं, जिनका अंतिम संस्कार शाम तक नहीं किया जा सका। जिनका शनिवार को अंतिम संस्कार होगा। 
कुल 525 रेमडेसिविर दिए गए
शुक्रवार को शहर के निजी अस्पतालों को कुल 525 रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई की गई। अभी इंजेक्शन की कमी शहर में बनी हुई है लेकिन जब से नकली रेमडेसिविर के मामले सामने आए हैं तब से अस्पतालों में इसकी डिमाण्ड परिजन कम कर रहे हैं। हालाँकि जितने मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उसके अनुपात में अब भी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। 
अब 90 दिनों में लगेगी कोविशील्ड 
इधर शहर में अब भी कोविशील्ड वैक्सीन 90 दिनों के अंतराल के बाद लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिले में टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने कोविशील्ड का दूसरा डोज 90 दिनों के अंतराल में लगाना बेहतर माना है। कोविशील्ड के डोज में अंतर ज्यादा  होने से इसकी प्रभावशीलता ज्यादा कारगर बताई जा रही है। इससे अलग जिनको कोवैक्सीन लगी है वे 28 से 42 दिनों के बीच दूसरा डोज लगवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया के अनुसार अब नई गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Created On :   15 May 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story