नंगे पैर चल रहे मजदूरों के पैरों में पहना रहे चप्पल, नेशनल हाइवे पर सेवा कर रहे युवा

Slippers worn on the feet of laborers walking barefoot, youth serving on national highway
नंगे पैर चल रहे मजदूरों के पैरों में पहना रहे चप्पल, नेशनल हाइवे पर सेवा कर रहे युवा
नंगे पैर चल रहे मजदूरों के पैरों में पहना रहे चप्पल, नेशनल हाइवे पर सेवा कर रहे युवा

 
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संकल्प नीति से  जो चला, मकसद में अपने वो ढला, चाहे हो वह पुरुष या अबला, अपनी कोशिशों से हम न थकेंगे, निर्णयों में अपने हम न रुकेंगे, संकल्प सिद्धि की आग लेकर, हम चलेंगे - हम चलेंगे। कुछ इसी तरह का दृढ़ संकल्प लिए जैन युवा एकता मंच के सदस्य रोजाना हाइवे पर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। युवा मंच के अनुज जैन (मासाब) यहां से गुजरने वाले मजदूरों को जहां पैरों में चप्पल पहना रहे हैं, वहीं खाना और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस महामारी में हम देश के साथ खड़े हैं और पीडि़तों की लगातार सेवा कर रहे हैं, ताकि वह अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।
उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी,लोगो के मन मे अपर दशहत,अनेको शंकाएं,अनेको परेशानियां, फिर भी यह विशाल भारत देश लगातार इस आपदा से लड़ता जा रहा है औऱ सफल भी हो रहा है क्योंकि इसकी ताकत इसकी संस्कृति,रहन सहन एवं इसके युवा हैं। अनेकता में एकता एवं विविधता ने ही इस देश को अभी तक इस बीमारी से बड़े आघात के रूप में बचा कर रखा हुआ है। भारत में विकास की नींव रखने वाले 2 वर्ग है एक किसान ओर दूसरा मजदूर और दोनों ही आज बहुत विकट एवं संकट की स्थिति में हैं। आज़ादी के बाद के सबसे बड़े पलायन के लिए मजबूर हैं। हजारों लाखों मजदूर रोजाना अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं।  तब इन मजदूर एवं आने जाने वालों के भूख एवं स्वास्थ्य की चिंता के लिए अनेको संस्थाएं    शहर के बायपास में नेशनल हाईवे पर 24 घण्टे मौजूद है। इनके खाने पीने,जूते चप्पल,कपड़े तक कि चिंता  सामाजिक संस्थाओं के युवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जैन युवा एकता मंच के अनुज जैन(मासाब) एवं उनकी टीम पूरे लॉक डाउन में शहर के अनेको हिस्सो में भोजन,राशन,चॉकलेट, बिस्किट,गमछे,कैप,जूते चप्पल आदि का वितरण कर  लगातार परमार्थ का काम कर रहे हैं। अनुज मासाब,शैलेश जैन रंग,अनिल जैन, मनोज लालू,शुभम चिल्लर,आकाश माही आदि लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं।

Created On :   22 May 2020 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story