करोड़ों के फ्लाईओवर को मात दे सकती है छोटी लाइन फाटक-चौथा पुल लिंक रोड

Small line gate can beat millions of flyovers - fourth bridge link road
करोड़ों के फ्लाईओवर को मात दे सकती है छोटी लाइन फाटक-चौथा पुल लिंक रोड
करोड़ों के फ्लाईओवर को मात दे सकती है छोटी लाइन फाटक-चौथा पुल लिंक रोड

जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर करें प्रयास तो आसान हो सकती है सड़के के निर्माण की राह
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
वर्षों से जाम और परेशानियों से जूझते लोगों को यदि राहत देने के लिए नगर निगम और रेलवे के अधिकारी मिल बैठकर आपसी चर्चा करें और बीच में शहर के वरिष्ठ नेता मध्यस्थ की भूमिका निभाएँ, तो छोटी लाइन फाटक से पुराना हाऊबाग स्टेशन होते हुए चौथा पुल तक लिंक रोड तैयार हो सकती है। यह सड़क ऐसी होगी कि केवल 3 से 5 मिनट के अंदर कोई भी वाहन छोटी लाइन फाटक के व्यस्त ट्रैफिक से आसानी के साथ चौथा पुल तक पहुँच जाएगा।  छोटी लाइन फाटक से निकलने वाले सहूलियत के रास्ते को लेकर अब गोरखपुर के रहवासी, व्यापारी आदि मुखर हो गए हैं। इसके लिए वे हर स्तर पर जाने तैयार हैं। नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों ने अभी तक ऐसी कोई भी पहल नहीं की है, जिससे यह जाहिर हो कि वे जनता की सुविधा से सीधा वास्ता रखते हैं लेकिन जनता का मूड देखकर लगता है कि अभी नहीं लेकिन आने वाले समय में इन्हें जनता से वास्ता रखना ही होगा। 
व्यापारी संघ भी आए आगे, पनप रहा असंतोष
लिंक रोड के मामले में गोरखपुर व्यापारी संघ भी आगे आ गया है। संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर और संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नेचलानी का कहना है कि हमने पूर्व में भी इस माँग को उठाया था और कई बार प्रदर्शन के साथ ही ज्ञापन भी सौंपे गए। हर हाल में लिंक रोड बननी चाहिए ताकि हजारों लोगों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि मदन महल की ओर से आने वाले बाहरी वाहनों को भी गोरखपुर की भीड़ से बचते हुए लिंक रोड से बाहर निकलने का मौका मिल जाएगा।

Created On :   9 March 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story