एटीएम में तोडफ़ोड़ कर 4 हजार निकाले - पेंचकस से दिखाया कारनामा

Smashed into ATM and removed 4 thousand - the act of screwdriver was shown
एटीएम में तोडफ़ोड़ कर 4 हजार निकाले - पेंचकस से दिखाया कारनामा
एटीएम में तोडफ़ोड़ कर 4 हजार निकाले - पेंचकस से दिखाया कारनामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन्स स्थित बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर अज्ञात चोर ने करीब चार हजार रुपये निकाल लिए। बैंक मैनेजर ने ओमती थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इंडियन ओवर सीज बैंक की सिविल लाइन शाखा के प्रबंधक सुजीत कुमार 39 वर्षीय ने पुलिस को बताया कि ब्रांच के सामने ही बैंक का एटीएम है। सोमवार को एटीएम काम नहीं कर रहा था, जिसे सुधरवाने के लिए एनसीआर कम्पनी में शिकायत दर्ज कराई थी। कम्पनी के मैकेनिक ने जाँच पड़ताल करने के बाद जानकारी दी कि एटीएम मशीन में किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गयी है। मशीन का डिस्पेंसर शटर तोड़ दिया गया है। एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चैक किया गया तो शनिवार की सुबह 7 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति एक पेंचकस लेकर आता दिखा, जिसने एटीएम में छेड़छाड़ करते हुये पैसे निकाले हैं। एटीएम में डाले गये पैसों का हिसाब किया गया तो 4  हजार रुपये कम पाये गये। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   12 Feb 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story