कांग्रेस में शामिल होने जा रही थी स्मिता ठाकरे, उद्धव की बहन ने जमकर कोसा 

Smita Thackeray was going to join Congress, Uddhavs sister lashed out
कांग्रेस में शामिल होने जा रही थी स्मिता ठाकरे, उद्धव की बहन ने जमकर कोसा 
नाराजगी कांग्रेस में शामिल होने जा रही थी स्मिता ठाकरे, उद्धव की बहन ने जमकर कोसा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना में हुए विद्रोह के बाद ठाकरे परिवार का आंतरिक कलह भी एक बार फिर सामने आ गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में मंच साझा करने वाले उद्धव ठाकरे के सगे भाई जयदेव ठाकरे और भाभी स्मिता ठाकरे पर उद्धव-जयदेव की ममेरी बहन कीर्ति पाटक ने हमला बोला है। कीर्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का बचाव किया है। कीर्ति बालासाहब ठाकरे की छोटी बहन की बेटी हैं। शुक्रवार को पुणे में कीर्ति ने कहा कि साल 2009 में कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी करने वाली स्मिता और बालासाहब के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाने वाले जयदेव का मुख्यमंत्री ने अपनी रैली के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है। उन्होंने सवाल किया कि यह मुख्यमंत्री की बालासाहब को लेकर श्रद्धा और भक्ति है? या फिर वे केवल नौटंकी कर रहे हैं। कीर्ति ने दावा किया कि बालासाहब के जीवित रहते हुए स्मिता साल 2009 में कांग्रेस में शामिल होने वाली थीं। उस वक्त स्मिता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का गुणगान कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को आगे ले जा सकती है। ऐसी स्मिता को मुख्यमंत्री ने अपनी रैली के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है। यह मुख्यमंत्री की दोहरी भूमिका है। क्या मुख्यमंत्री ने स्मिता से उनके कांग्रेस को लेकर भूमिका के बारे में पूछा है? मुख्यमंत्री की यह दोहरी भूमिका प्रदेश की जनता देख रही है। जनता इसका जवाब चुनावों में देगी। 

बाला साहेब के बारे में जयदेव ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 

कीर्ति ने कहा कि कुछ साल पहले जयदेव ने अपने पिता बालासाहब के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणी मीडिया के सामने की थी। उसी जयदेव का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया है। इसका मतलब क्या है? जबकि स्मिता और जयदेव दोनों ने ही बालासाहब को मानसिक रूप से परेशान किया था। कीर्ति ने कहा कि शिंदे गुट यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि ठाकरे परिवार के आधे सदस्य उनके साथ हैं। इसलिए मुख्यमंत्री ने स्मिता और जयदेव को बीकेसी की दशहरा रैली में बुलाया था। इससे पहले 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की दशहरा रैली में मंच पर जयदेव और उनकी पूर्व पत्नी स्मिता और उद्धव ठाकरे के दिवंगत भाई बिंदु ठाकरे के बेटे निहार ठाकरे शामिल हुए थे। स्मिता अब जयदेव से अलग रहती हैं। 

 

Created On :   7 Oct 2022 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story