शिवराज की उड़ान में खलल, स्मोक कैंडल खोलने में लापरवाही से रनवे धुआं-धुआं

smoke spreaded on Helipad due to casualness in opening smoke candel
शिवराज की उड़ान में खलल, स्मोक कैंडल खोलने में लापरवाही से रनवे धुआं-धुआं
शिवराज की उड़ान में खलल, स्मोक कैंडल खोलने में लापरवाही से रनवे धुआं-धुआं

डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान को यहां से सीधी ले जाने के लिए  भोपाल से आए एमपी गर्वमेंट के हेलीकाप्टर को शनिवार को हेलीपैड पर लैंड कराने के दौरान स्मोक कैंडल खोलने में लापरवाही के कारण समूचा रनवे धुआं-धुआं हो गया। पुलिस आरक्षक की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर हालांकि रिजर्व इंस्पेक्टर राहुल देवलिया ने कड़ी फटकार लगाई।   

आखिर,क्यों आई ये नौबत 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 5 बज कर 38 मिनट पर रनवे में अचानक उस वक्त धुंध भर गई जब महज 20 फिट की ऊंचाई पर आ पहुंचे हेलीकाप्टर को रास्ता दिखाने के लिए पुलिस के एक आरक्षक ने एक तो विलंब से उस पर गलत जगह पर स्मोक कैंडल खोल दी। इससे पहले मौके पर मौजूद आरआई श्री देवलिया को जैसे ही हेलीपैड के ऊपर हेलीकाप्टर मंडराता हुआ दिखा ,उन्होंने सिपाही को स्मोक कैंडल खोलने के निर्देश दिए,लेकिन सिपाही ने ये कह कर बात अनसुनी कर दी कि कोलगवां टीआई ने ऐसा नहीं करने को कहा है,मगर जैसे ही हेलीकाप्टर सिर्फ 20 फिट की ऊंचाई पर रह गया,वैसे ही सिपाही ने गेट नंबर -2 की बाईं ओर स्मोक कैंडल खोल दी। लापरवाही का हाल ये रहा कि तेज हवा उस वक्त विपरीत दिशा में चल रही थी। लिहाजा पूरे रनवे पर धुएं की धुंध भर गई। धुआं इतना गाढ़ा था कि एक दूसरे को करीब से भी देख पाना भी दूभर था। रिजर्व इंस्पेक्टर  ने फटकार लगाई तो गुस्साए सिपाही ने चल रही स्मोक कैंडल पर लात मार दी। प्रेशर तेजी से रिलीज हुआ और कैंडल में आग लग गई।

थोड़ी देर के लिए भटक गया उडऩखटोला 
रनवे पर धुएं की गाढ़ी धुंध के बीच हेलीकाप्टर के पायलट को हेलीपैड पर लैंड करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि कुछ दिखाई नहीं देने के कारण पायलट को लोकेशन ट्रेस करने में कठिनाई हुई । एयर स्ट्रिप और हेलीपैड के बीच जरा देर के लिए हेलीकाप्टर भटक सा गया। राजधानी भोपाल से यहां पहुंचे इस हेलीकाप्टर में पायलट के अलावा एक परिवार भी सवार था। 

केंद्र-राज्य ने मिलकर रेफरल स्कीम से दी सतना को सौगात 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां इससे पहले मेडिकल कालेज के लिए  पब्लिक प्रायवेट पाटर्नरशिप (ट्रिपल-पी मोड) के माध्यम से प्रयास किए गए थे लेकिन कतिपय कारणों से प्रयास सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकारों के साझा प्रयास से यहां  रेफरल स्कीम के तहत ये बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना में मेडिकल कालेज की स्थापना से इसका अन्य जिलों को भी लाभ मिलेगा।  

नरपिशाचों को सिर्फ एक ही दंड- फांसी 
यहां से सीधे जाने से पूर्व एयरोड्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरपिशाचों के लिए सिर्फ एक ही दंड हो सकता है,और वो है-फंासी...इंदौर में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को रिकार्ड समय पर फंासी की सजा देने के न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र 23 दिन के अंदर अपराधी को दंड वास्तव में नजीर है। उन्होंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है,जिसने 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले नरपिशाच के लिए आमराय से फंासी की सजा देने का विधेयक पारित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मानवाधिकार मानव के लिए हैं,दरिंदों और राक्षसों के लिए नहीं।  

मेडिकल कालेज : मुख्यमंत्री ने माना-फेल हो गया था ट्रिपल-पी मोड! 

जोरदार स्वागत : 20 मिनट चला शुभकामनाओं का सिलसिला   
मेडिकल कालेज की सौगात से उपकृत शहर ने शनिवार के यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया। परस्पर शुभकामनाओं का सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चला। इससे पहले सीएम प्लेन से तकरीबन 5 बज कर 51 मिनट पर यहां पहुंचे और 6 बज कर 11 मिनट पर हेलीकाप्टर से सीधी के लिए प्रस्थान कर गए। उनके साथ विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह भी थे। विमानतल पर  सांसद गणेश ङ्क्षसह, विधायक शंकरलाल तिवारी, मेयर ममता पांडेय, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष डा.रश्मि सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर निगम के स्पीकर अनिल जायसवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव और चेंबर के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के अलावा पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे, एसडीएम बलवीर रमन और सीएसपी बीडी पांडेय ने मुख्यमंत्री की जोरदार अगवानी की। 

ऐसा पहली बार : वन-बाई-वन मुलाकात के थे इंतजाम 

वीआईपी पार्किंग भी गेट के बाहर 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अल्प प्रवास के दौरान यहां ये पहला मौका था जब भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भी उनकी मुलकात वन -बाई -वन फिक्स की गई थी। सीएम की सुरक्षा में पुलिस के तकरीबन 150 जवानों को लगाया गया था। विमान तल पर सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी सीएसपी वीडी पांडेय को सौंपी गई थी। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक ने वीवीआईपी मूवमेंट के बाद डी-ब्रीफिंग भी की। विमानतल के अंदर किसी भी वीआईपी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं थी। स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशानिक आफीसर ने भी अपने वाहन वाहन गेट के बाहर ही पार्क किए।  

सारी रात पुलिस की पहरेदारी में रहा प्लेन : आज सीधी से आकर जाएंगे भोपाल  
उधर, यहां प्लेन छोडक़र हेलीकाप्टर से सीधी गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी विमान एयरोड्रम में सारी रात पुलिस की पहरेदारी में रहा। इसके लिए पुलिस की 1-4 की गार्ड तैनात की गई थी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह 13 मई को  सीधी से हेलीकाप्टर से यहां आकर सुबह 8 बजे प्लेन से राजधानी भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Created On :   13 May 2018 5:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story