- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एस.एम.एस. से जान से मारने की दी...
एस.एम.एस. से जान से मारने की दी धमकी , अधिवक्ता से मांगी 20 लाख रूपये की फिरौती -आरोपी युवती गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलयपुर । एस.एम.एस. के माध्यम से जान से मारने की धमकी देकर यहां एक अधिवक्ता से 20 लाख रूपये की फिरौती मॉगने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना गोराबाजार में 14 सितम्बर को अधिवक्ता संजय लाल कटारिया उम्र 45 वर्ष निवासी थीम पार्क तिलहरी ने लिखित शिकायत की थी कि उसकी भांजी एवं पिताजी के मोबाईल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया, रिसिव करने पर कोई जवाब नहीं मिला । उसने अपने दोस्त के मोबाईल से उक्त नम्बर पर कॉल किया, जिसके बाद दूसरे नम्बर से मैसिज आने लगे, जिसमें उसके द्वारा पैसेा की मांग को लेकर धमकी दी गयी, और बबलू पण्डा गैंग से सम्बंध होना बताया गया । और धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं पहुंचा तो दशहरा, दीवाली रोते हुये मनाओगे । उसने पिता को केयर स्मॉल फायनेंस बैंक लिमिटेड नागेश प्रभाकर पाटिल के नाम का एकाउंट नम्बर दिया है एवं 2 दिन के अंदर 20 लाख रूपये जमा करने को कहा । रिपोर्ट के आधार पर धारा 386 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पास में ही रहती थी आरोपी
उपरोक्त पुलिस अधिकारियों के द्वारा फरियादी एवं साक्षियों के बयानों के आधार पर सायबर सेल की मदद से विषेष प्रयास कर मामले की आरोपिया को दस्तयाब कर हिरासत में लिया गया तथा सख्ती से पूछताछ की गयी ।इसी के साथ पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो गया।अनुसंधान में आये साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि फरियादी के मकान के करीब 200 मीटर पीछे मनोज कुशवाहा के मकान में किराये से रहने वाली कु0 यशोदा धुर्वे विगत एक वर्ष से फरियादी के फ्लैट के बाजू में निवास करने वाले रघुसिंह के यहॉ खाना बनाने आती थी, जो फरियादी एवं उनके परिवार के सदस्यों को अच्छी तरह से जानती थी। यशोदा प्रतिदिन क्राईम पेट्रोल देखती थी जिससे प्रभावित होकर रातों-रात लखपति बनने की मन्शा से उसने स्वयं योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया।
बड़ोदरा निवासी दोस्त की सिम का किया उपयोग
करीब चार साल पहले यशोदा की फेसबुक के जरिये बड़ोदरा (गुजरात) निवासी नागेश पाटिल से दोस्ती हो गयी थी, नागेश पाटिल कभी-कभी यशोदा से मिलने जबलपुर आता जाता था, यशोदा ने योजना बनाकर नागेश पाटिल की सिम तथा खाता नम्बर ले लिया था तथा उसी सिम को अपने मोबाइल में लगाकर उसके जरिये 16 अगस्त 19 से 16 सितम्बर 19 तक लगातार फरियादी संजय लाल के पिता ताराचंद एवं भांजी के मोबाइल पर एस.एम.एस. कर जान से मारने की धमकी देकर स्वयं को बबलू पण्डा की गेंग का बताकर डरा धमका कर 20 लाख रूपये बताये हुये खाता नम्बर में डलवाना चाहती थी।
Created On :   17 Sept 2019 5:56 PM IST