सरपंच संघ पन्ना की अध्यक्ष बनीं श्रीमती मंैदा बाई

सरपंच संघ पन्ना की अध्यक्ष बनीं श्रीमती मंैदा बाई
पन्ना सरपंच संघ पन्ना की अध्यक्ष बनीं श्रीमती मंैदा बाई

डिजिट ल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के नवनिर्वाचित सरपंचों द्वारा एक बैठक करके पन्ना जनपद पंचायत के लिए सरपंच संघ के गठन की कार्यवाही आज की गई। आयोजित बैठक मेें ग्राम पंचायत अहिगवां के सरपंच संजू शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत गजना के नवनिर्वचित सरपंच श्रीमती मैदा बाई का नाम जनपद पंचायत पन्ना सरपंच संघ के लिए प्रस्तावित किया गया तथा सरपंच श्रीमती पार्वती लोधी द्वारा समर्थन किया गया।  जिस पर ग्राम पंचायतों के सरपंचो द्वारा सर्वसम्मती से उन्हें सरपंच संघ अध्यक्ष बनाये जाने को सहमति दी गई। जनपद पंचायत पन्ना के सरपंच संघ की अध्यक्ष श्रीमती मैदा बाई जिले की सबसे बुजुर्ग ७५ वर्षीय सरपंच है तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत वह पूर्व में जनपद सदस्य,जनपद अध्यक्ष तथा पन्ना जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी है। आयोजित बैठक में रक्सेहा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शेफालीदास, सिरस्वाहा सरपंच श्रीमती योजना दीक्षित, भसूड़ा सरपंच श्रीमती रंजना सिंह, सिलधरा सरपंच श्रीमती ज्योति यादव, दिया सरपंच रामशिरोमणी लोधी, बृजपुर सरपंच श्रीमती सियारानी, बडगडीखुर्द सरपंच रेखा यादव सहित अन्य सरपंचगण श्रीमती अंजू, लच्छू आदिवासी, श्रीमती उर्मिला, श्रीकेश, उर्मिल पटेल, शिवचरण, कुमारी नीलम राय, रामखिलावन गौड़, मंजू यादव, रज्जन कोल, श्रीमती बेटी बाई, सुरेन्द्र यादव, श्रीमती दीपा यादव, रामकिशोर, गोविन्दी अहिरवार, राजकुृमारी भरत सिंह, आशाराम, अंजली शर्मा, राखी, उर्मिला अहिरवार, रजनीश पटेल, रोशनी मुण्डा, शिवकुमारी, श्रीमती लीला, राजभान आदि शामिल हुए। बैठक के अंत मे सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन यादव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

Created On :   14 Aug 2022 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story