- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Smuggler arrested with illegal English liquor, Crime Branch takes action
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं गोराबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रुपये बताई जार रही है इसके साथ ही एक कार जब्त की गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गोराबाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 2 आरोपी को बिना नम्बर की जैस्ट कार मे 30 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रुपये की ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गोराबजार सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनंाक 7-1-21 को शाम लगभग 4-15 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के बरगी बाइपास एकता मार्केट से होते हुये एक बिना नम्बर की जेस्ट कार सफेद रंग में अंग्रेजी शराब रखे हुये हैं और जबलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर थाना गोराबाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार गोराबजार तिलहरी मोड़ पर दबिश दी, जहाँ बिना नम्बर की जेस्ट कार एकता मार्केट तरफ से आते दिखी कार को रोकने की कोशिश की गयी कार मे 2 लड़के सवार थे जिन्होने कार नहीं रोकी और गोराबजार की तरफ भागे जिनका पीछा कर गोराबजार पहलवान बाबा के पास कार केा रोका गया कार में सवार दोनों लड़कों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सतीश अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी चैधरी मौहल्ला बेलबाग एवं दूसरे ने अपना नाम मोनू उर्फ मोहन लाल बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी संत सिटी साई मंदिर के पास कंचनपुर अधारताल बताया। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अंदर तथा पीछे वाली सीट में 23 पेटी गोवा विस्की अंगे्रजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव शराब , 2 पेटी में ओल्डमंक अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 पाव, 2 पेटी में ओल्डमंक रम प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, 2 पेटी मे बकार्डी ब्लैक प्रीमियम प्रत्येक में 12 बोतल, 1 पेटी मेकडबल रम के 48 पाव रखे मिले, जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया , कुल 30 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रूपये एवं बिना नम्बर की जैस्ट कार सफेद रंग की जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर की मशहूर ड्रग आंटी को शिफ्ट किया गया जबलपुर जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: एयरक्राफ्ट की डिलेवरी होते ही जबलपुर जुड़ेगा रायपुर, इन्दौर, अहमदाबाद, पुणे से
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली में नगर निगम जबलपुर ने इंदौर और भोपाल को भी पीछे छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर जिले के 1 लाख 69 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त प्रदान की गई
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेनिंग के लिए जबलपुर आई युवती से दुराचार - ओमती थाने में मामला दर्ज, आरोपी को दबोचा