अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

Smuggler arrested with illegal English liquor, Crime Branch takes action
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  क्राईम ब्रांच एवं गोराबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रुपये बताई जार रही है इसके साथ ही एक कार जब्त की गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गोराबाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को  2 आरोपी को बिना नम्बर की जैस्ट कार मे 30 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रुपये की ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गोराबजार सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनंाक 7-1-21 को शाम लगभग 4-15 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के बरगी बाइपास एकता मार्केट से होते हुये एक बिना नम्बर की जेस्ट कार सफेद रंग में अंग्रेजी शराब रखे हुये हैं और जबलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर थाना गोराबाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार गोराबजार तिलहरी मोड़ पर  दबिश दी, जहाँ   बिना नम्बर की जेस्ट कार एकता मार्केट तरफ से आते दिखी कार को रोकने की कोशिश की गयी कार  मे 2 लड़के सवार थे जिन्होने कार नहीं रोकी और गोराबजार की तरफ भागे जिनका पीछा कर गोराबजार पहलवान बाबा के पास कार केा रोका गया कार में सवार  दोनों लड़कों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सतीश अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी चैधरी मौहल्ला बेलबाग एवं दूसरे ने अपना नाम मोनू उर्फ मोहन लाल बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी संत सिटी साई मंदिर के पास कंचनपुर अधारताल बताया।  कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अंदर तथा पीछे वाली सीट में   23 पेटी गोवा विस्की अंगे्रजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव शराब , 2 पेटी में ओल्डमंक अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 पाव, 2 पेटी में ओल्डमंक रम प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, 2 पेटी मे बकार्डी ब्लैक प्रीमियम प्रत्येक में 12 बोतल, 1 पेटी मेकडबल रम के 48 पाव रखे मिले, जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया , कुल 30 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 31 हजार 320 रूपये एवं बिना नम्बर की जैस्ट कार सफेद रंग की जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Created On :   7 Jan 2021 5:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story