अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, 125 लीटर लाहन नष्ट

Smuggler arrested with illegal liquor, 60 liters of raw liquor confiscated, 125 liter of liquor destroyed
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, 125 लीटर लाहन नष्ट
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, 125 लीटर लाहन नष्ट



डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने तैयार किया हुआ लगभग 125 लीटर एवं उपकरण को नष्ट किया है।
थाना प्रभारी चरगवाँ रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनाँक 20-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटोरी में सनेर नदी पुल के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब भरकर बेचने के लिए बैठा हुआ है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते  हुए दबिश दी गयी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।  पूछताछ पर अपना नाम प्रदीप भलावी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी बताया, पास में रखे हुये प्लास्टिक के डिब्बों की तलाश ली गयी तो दोनो में 30-30 लीटर कच्ची शराब भरकर रखे हुए मिला। पूछताछ पर अपने घर पर शराब उतारना बताया, घर पर दबिश दी गयी तो  घर के अंागन में 7 प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग सवा सौ लीटर लाहन कच्ची शराब उतारने हेतु रखा मिला।  लाहन एवं शराब उतारने के बर्तन नष्ट करते हुये , 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी प्रदीप भलावी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

Created On :   20 Jan 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story