पकड़ा गया तश्कार , 1 लाख रूपये का 10 किलो गांजा जप्त

Smuggler caught, seized 10 kg hemp of Rs 1 lakh
 पकड़ा गया तश्कार , 1 लाख रूपये का 10 किलो गांजा जप्त
 पकड़ा गया तश्कार , 1 लाख रूपये का 10 किलो गांजा जप्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर उससे दस किलो गांजा बरामद किया है । पकड़े गए माल की कीमत एक लाख रूपये बताई जा रही है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कौशल सिंह के मार्गदर्र्शन में थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी के नेतृत्व में गठित टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को 10 किलो गांजा के साथ पकडऩे में सफलता प्राप्त हुयी है।
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर सायकल क्रमांक सी.बी. 04 एमआर 6846 में मुकेश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने साथ लिये पि_ू बेग में गांजा लेकर जबलपुर वाईपास रोड से आने वाला है । सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानों के तहत कार्यवाही करते हुये बरौदा चौराहा पर दविश दी गई । मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मोटर साकयल पर आता दिखाई दिया, रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर सायकल चालक भागने के प्रयास में गिर गया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा । नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम देवनगर थाना गोसलपुर, जिला जबलपुर बताया।  पि_ू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर रखी प्लास्टिक की बोरी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । 

Created On :   23 Dec 2019 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story