भनक लगते ही भागे तस्कर, 24 सौ लीटर लाहन पकड़ा - गधेरी के जंगल में पुलिस टीम ने नष्ट किया शराब का बड़ा अड्डा 

Smugglers fled as soon as they got inking, caught 24 hundred liters of water - destroyed large base of liquor
भनक लगते ही भागे तस्कर, 24 सौ लीटर लाहन पकड़ा - गधेरी के जंगल में पुलिस टीम ने नष्ट किया शराब का बड़ा अड्डा 
भनक लगते ही भागे तस्कर, 24 सौ लीटर लाहन पकड़ा - गधेरी के जंगल में पुलिस टीम ने नष्ट किया शराब का बड़ा अड्डा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक बार फिर खमरिया पुलिस ने गधेरी के जंगल में छापामारी की और वहाँ ड्रमों में छिपाकर रखा गया करीब 24 सौ लीटर लाहन नष्ट किया। वहीं पुलिस की दबिश की आहट सुनकर शराब तस्कर जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे को तबाह कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में खमरिया टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गधेरी के जंगल में पारसपानी व ढोलक घाट के बीच बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब तैयार की जा रही है। सूचना से अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने जंगल की घेराबंदी की। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर शराब बनाने वाले भाग निकले। वहीं तलाशी के दौरान 12 ड्रमों में भरकर रखा गया 24 सौ लीटर लाहन व 2 भट्टियों को नष्ट किया गया। जानकारों के अनुसार नष्ट किए गये लाहन से करीब 7 सौ लीटर शराब बनने वाली थी।
60 लीटर कच्ची शराब पकड़ी- हनुमानताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात  चौक बाबा टोला निवासी 36 वर्षीय क्रांति चौधरी को पकड़कर उसके पास से डिब्बों में रखी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसी तरह पनागर पुलिस ने सूचना पर शराब बेचने की फिराक में खड़े सिंधी कॉलोनी निवासी हिमांशु राय को पकड़ा उसके पास डिब्बे में 5 लीटर शराब मिली। शराब में काफी गंध आ रही थी, जिससे शराब जहरीली होनेे की आशंका के चलते मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   12 April 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story