- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जंगल में 4 लाख के गांजा से लोड कार...
जंगल में 4 लाख के गांजा से लोड कार छोड़कर भागा तस्कर

By - Bhaskar Hindi |19 Oct 2022 9:18 AM IST
सतना जंगल में 4 लाख के गांजा से लोड कार छोड़कर भागा तस्कर
डिजिटल डेस्क,सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस की घेराबंदी से घबराकर अज्ञात तस्कर गांजा से लोड कार जंगल में छोड़कर भाग निकले, जिसकी कुल कीमत 10 लाख से ज्यादा है। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मुकुंदपुर पहुंचे, जहां जंगल के रास्ते पर बिना नम्बर की कार खड़ी मिली, जिसकी तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेटों में 4 लाख का 20 किलोग्राम गांजा हांथ लगा, तो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आरटीओ रजिस्ट्रेशन की 3 नम्बर प्लेट भी बरामद हो गईं। आसपास के इलाके में काफी देर तक पतासाजी करने के बावजूद तस्करों का कोई सुराग नहीं लगा, लिहाजा कार और गांजा को जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक जब्त कार की कीमत 6 लाख रुपए निकाली गई।
Created On :   19 Oct 2022 2:47 PM IST
Next Story