स्कूटी से ढो रहे थे 665 पाव देशी अवैध शराब, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Smuggling illegal liquor in two wheeler, police arrested three accused
स्कूटी से ढो रहे थे 665 पाव देशी अवैध शराब, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
स्कूटी से ढो रहे थे 665 पाव देशी अवैध शराब, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 665 पाव देशी शराब एवं 2 स्कूटी वाहन जब्त किये गये हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे कहां से अवैध शराब लाते थे और किसको बेचा करते थे। जानकारी के अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ा शफीक खान के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को  गिरफ्तार कर 665 पाव देशी शराब एवं 2 स्कूटी वाहन जब्त किये गये है।  

बोरियों में भरकर ले जा रहा था शराब की बॉटल

थाना गढ़ा में आज दिनॉक 21-8-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक एक्सिस स्कूटी में अवैध रूप से अधिका मात्रा मे देशी शराब लेकर प्रेमनगर की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल प्रेमनगर पोस्टाफिस के पास दबिश देकर मुखबिर के बतायेनुसार एक एक्सिस स्कूटी मे 2 बोरियों में लोड कर ले जा रहे युवक को घेराबंदी कर रोका एवं नाम पता पूछा, चालक ने अपना नाम राहुल सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार लाल स्कूल ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर दो बोरियों मे 350 पाव देशी शराब रखे मिला, जिसे जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

इसी प्रकार  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के एक काले रंग की एक्सिस गाड़ी में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर व्हाईट पर्ल होटल के पास पहुंची पुलिस को एक काले रंग की बिना नम्बर की एक्सिस स्कूटी में 2 लडके जाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम आयुष सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार भरतीपुर एवं बोरी पकडकर पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम लवकुश लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी बडी ओमती छोटी खेरमाई मंदिर के पीछे ओमती  बताया है। आरोपियों के पास से बोरी में 150 पाव देशी शराब एवं दूसरी बोरी में 165 पाव देशी शराब कुल कीमती 315 पाव देशी शराब कीमती 18 हजार रूपये मय बिना नम्बर की एक्सिस स्कूटी वाहन के जप्त करते हुये के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान, प्रधान आरक्षक विघासागर, शारदा, अशोक, सचिन, नीलेश, हीरा, विजय की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   21 Aug 2019 4:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story