- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- केवडिय़ा एक्सप्रेस में तस्करी, 9...
केवडिय़ा एक्सप्रेस में तस्करी, 9 किलो गांजा के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क सतना। गांजा की खेप लेकर केवडिय़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे आरोपी को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रेल जंक्शन पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। जीआरपी प्रभारी केपी शर्मा ने बताया कि शारदेय नवरात्रि मेला के चलते स्टेशन में सुरक्षा कड़ी की गई थी। इसी बीच शाम को मुखबिर से खबर मिली कि एक बदमाश मादक पदार्थ लेकर केवडिय़ा एक्सप्रेस से बिहार जाने की फिराक में है, लिहाजा जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफार्म पर तैनात कर दी गई। जैसे ही शाम लगभग साढ़े 4 बजे ट्रेन सतना पहुंची तो सतर्क जवान सघन चेकिंग में जुट गए, तभी जनरल कोच में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा, जिसने पूछताछ में अपना नाम अशोक कुमार शाह पुत्र रामसिया शाह 27 वर्ष, निवासी सहलादपुर, थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज (बिहार) बताया। उसके पास मौजूद बडे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 9 किलो 100 ग्राम गंाजा भरा मिला, जिसकी कीमत 50 हजार बताई गई है।
छग से ले जा रहा था बिहार
गांजा बरामद होने पर आरोपी को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया गया और चौकी लाकर कड़ाई से सवाल-जवाब किए गए तब उसने छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर ट्रेन से कटनी पहुंचने और फिर केवडिय़ा एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी के रास्ते गोपालगंज जाने का खुलासा किया। ऐसे में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का अपराध दर्ज कर गुरूवार दोपहर को आरोपी अशोक कुमार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की कोर्ट में पेश कर दिया गया।
Created On :   14 Oct 2021 7:19 PM IST