जेल में गाँजे की स्मगलिंग: पुलिस जाँच से बचने के लिए बदला गया जब्त माल का वजन

Smuggling of ganja in jail: Weight of confiscated goods changed to evade police investigation
जेल में गाँजे की स्मगलिंग: पुलिस जाँच से बचने के लिए बदला गया जब्त माल का वजन
शराब, अफीम समेत कई नशीले पदार्थों की भी हो रही धड़ल्ले से तस्करी जेल में गाँजे की स्मगलिंग: पुलिस जाँच से बचने के लिए बदला गया जब्त माल का वजन


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेन्ट्रल जेल में गाँजे की तस्करी के मामले में जेल प्रशासन अभी भी लीपोपाती में जुटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार पुलिस जाँच से बचने और आरोपी प्रहरी पर एफआईआर दर्ज न हो इसलिए सोमवार की रात जब्त िकए गए गाँजे का वजन 70 ग्राम से 43 ग्राम कर िदया गया। एनडीपीएस के जानकारों के अनुसार 43 ग्राम गाँजा िकसी व्यक्ति के पास मिलना निजी उपयोग के लिए माना जाता है। लेकिन 50 से ज्यादा ग्राम गाँजा तस्करी की श्रेणी में आता है।
सूत्रों के अनुसार जेल में गाँजे के साथ शराब, अफीम समेत कई नशीले पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। िजसमें जेल गेट से अंदर तक कई अधिकारी-कर्मचारी िमले हुए हैं। दिन में चैकिंग गंभीरता के साथ होती है, लेकिन नाइट शिफ्ट में तस्करी का खेल होता है।
उल्लेखनीय है िक सोमवार की देर रात करीब 2 बजे ड्यूटी के लिए सेन्ट्रल जेल पहुँचे प्रहरी राजेन्द्र राठौड़ को चैकिंग स्टाफ के िबंदू मिश्रा व अन्य ने 10 पुडिय़ा गाँजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। राजेन्द्र गाँजे की पुडिय़ा अपनी कमर में बंधे बैल्ट में डबल लेयर लगाकर ले गया था। राजेन्द्र के पकड़े जाने के बाद जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने उसे तत्काल प्रभाव से िनलंबित करते हुए िवभागीय जाँच के आदेश भी जारी किए थे।

Created On :   9 Feb 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story