बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी-सवा 3 सौ पाव देशी शराब जब्त

Smuggling of liquor was being done by bike - Three hundred and fifty country liquor confiscated
बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी-सवा 3 सौ पाव देशी शराब जब्त
बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी-सवा 3 सौ पाव देशी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  कटंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार  दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से सवा 3 सौ पाव देशी शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमयू 0986 को रोका और उसमें सवार सतीष यादव उम्र  21 वर्ष तथा पीछे बैठने वाले किशन रजक उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिनेकी थाना भेड़ाघाट के पास मिली प्लास्टिक की बोरी में रखकर ले जायी जा रही अवैध शराब जब्त की। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये शराब कहाँ से लाई गयी थी और किसके पास पहुँचाई जानी थी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक हेमंत यादव, आरक्षक गीतेश, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
- नशे की हालत में युवक को पीटा
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मंटा डेरी के पास रहने वाले 18 वर्षीय पियूष दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दूध डेरी का व्यवसाय करता है। बीती रात पुराना परिचित तुषार रजक नशे की हालत में आया और शराब पीने के लिए उससे 5 सौ रुपये की माँग करते हुए मारपीट कर कान व पीठ में चोट पहुँचाई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

 

Created On :   19 July 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story