तस्करी: मवेशियों से भरा ट्रक हुआ खराब, 13 बैल-बछड़ों की मौत पर मचा हंगामा

मौके पर पहुँची पुलिस, घंटों लगा रहा जाम तस्करी: मवेशियों से भरा ट्रक हुआ खराब, 13 बैल-बछड़ों की मौत पर मचा हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित पाटन बायपास के समीप मवेशियों से भरा एक ट्रक खराब हो गया, ट्रक के िपछले हिस्से में 55 बैल-बछड़े थे। कई घंटों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने के कारण 13 मवेशियों की मौत हो गई और 32 मवेशी गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और हंगामा मच गया। गौवंशों की क्रूरता पूर्वक हुई मौत से भीड़ बेकाबू होने लगी। लोगों का आरोप था िक माढ़ोताल थाने में समय पर सूचना दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद पहुँची, अगर पुलिस समय पर पहुँच जाती तो कई मवेशियों की जान बचाई जा सकती थी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एएसपी रोहित काशवानी समेत शहर के सीएसपी, टीआई और भारी फोर्स पाटन बायपास पहुँच गया।
वेटरनरी की टीम ने मौके पर किया इलाज
पुलिस की सूचना पर वेटरनरी विवि के डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुँची और लोगों की मदद से 32 बीमार मवेशियों को इंजेक्शन और दवाइयाँ देकर प्राथमिक इलाज िदया गया। इसी के साथ नगर िनगम के कैटल वाहन में 13 मृत मवेशियों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। वहीं सूत्रों का कहना रहा िक मृत मवेशियों की संख्या 20 से ज्यादा है, लेकिन पुलिस सच्चाई को दबा रही है। बाद में बीमार 32 मवेशियों को नगर िनगम की गौशाला ले जाया गया।
चार घंटे लगा रहा जाम
घटना को लेकर हुए हंगामे और प्रदर्शन के दौरान एनएच-7 पर करीब चार घंटे तक जाम के हालात िनर्मित रहे। इसी तरह माढ़ोताल चुंगी नाका से दमोहनाका का भी यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
किसी ने पानी पिलाया, किसी ने रोटी खिलाई
घटना के बाद सड़क पर तड़प रहे मवेशियों को देखकर क्षेत्र के कई युवा सक्रिय हुए और किसी ने पानी िपलाया तो किसी ने रोटी के साथ भूसा खिलाया। कुछ युवा मवेशियों की मालिश भी करते नजर आए।
ट्रक में लगी हुई थीं दो नंबर प्लेटें
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया िक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर जिस 16 चका ट्रक में ले जाया जा रहा था, वह कटनी से नागपुर की तरफ जा रहा था। ट्रक के पिछले हिस्से में एमएच-26 एच- 8613 और आगे के हिस्से में एमपी 26 एडी-2913 की दो नंबर प्लेटें लगी हुई थीं। लेकिन ट्रक के कैबिन में जो दस्तावेज िमले हैं, उसमें ट्रक का मालिक नागपुर िनवासी शेख कय्यूम दर्ज है। इसके अलावा ट्रक का चेचिस नंबर भी फर्जी होने की आशंका है। घटना के बाद ट्रक के चालक-परिचालक भाग िनकले थे, इसी वजह से ट्रक के असली मालिक का पता नहीं चल सका। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक चोरी का हो सकता है, जिसके संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है। श्रीमती पांडे के अनुसार ट्रक जब्त कर अज्ञात लोगों के िखलाफ पशुक्रूरता अधिनियम, धारा 429 और गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर िवस्तृत जाँच की जा रही है।
बड़ा रैकेट कर रहा काम
इस घटना से एक बात साफ हो गई है िक मवेशियों की तस्करी करने वाले ट्रकों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लगातार अवैध काम चल रहा है। इसमें कई प्रदेशों के तस्करों का रैकेट काम कर रहा है।

 

Created On :   14 Dec 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story