सर्पमित्रों ने खेत शिवार में मिले सांप को जंगल में छोड़ा

Snake friends left the snake found in Shivar in the forest
सर्पमित्रों ने खेत शिवार में मिले सांप को जंगल में छोड़ा
कामठी सर्पमित्रों ने खेत शिवार में मिले सांप को जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. तहसील के गादा गांव के खेत शिवार में धामन प्रजाति के सांप को वाइल्ड वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य व सर्पमित्र अनिल बोरकर ने पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। लगातार हो रही बारिश से किसानोंे की फसलें काफी प्रभावित हुई है। हालांकि यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायी है। गादा निवासी युवराज चौधरी के खेत में रोपाई के दौरान एक 5 फुट लंबा धामन प्रजाति का सांप दिखाई देते ही मजदूरों में भय व्याप्त हो गया। चौधरी ने कामठी के सर्पमित्र अमित बोरकर से संपर्क किया। सूचना मिलते ही सर्पमित्र घटना स्थल पहंुचे तथा सांप को पकड़ कर जंगल परिसर में छोड़ा गया।

कामठी बस स्टैंड चौक में मृतावस्था में मिली गाय 

उधर नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कामठी बस स्टैंड चौक में बुधवार की सुबह 9 बजे के दरम्यान अचानक एक गाय नीचे गिर पड़ी व उसकी मौत हो गई। पशुपालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सूचना मिलते ही नगर परिषद के स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहंुचे तथा गाय को कब्जे में लेकर दफन विधि संपन्न की। किसी जहरीली वस्तु खाने से गाय की माैत होने का कयास लगाया जा रहा है।

Created On :   22 July 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story